अमेजन कुछ कर्मचारियों की सैलरी में 50 प्रतिशत तक कर सकती है कटौती
अमेजन अपने कुछ कर्मचारियों की सैलरी में 50 प्रतिशत तक कटौती कर सकती है। अमेजन ने यह फैसला कंपनी की शेयरों में गिरावट के बाद लिया है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, अमेजन ने उच्च पदों पर काम करने वाले अपने कर्मचारियों को प्रतिबंधित स्टॉक यूनिट (RSU) जारी किया है। RSU के माध्यम से कर्मचारियों को काम करने के लिए प्रेरित किया जाता है। जब कर्मचारी और विभाग अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो कंपनी के शेयरों में भी वृद्धि होगी।
कंपनी के प्रबंधकों को दिया गया निर्देश
ब्लूमबर्ग के अनुसार, वेतन की कमी को दूर करने के लिए अमेजन के मानव संसाधन विभाग ने प्रबंधकों को एक दस्तावेज भेजा है, जिससे कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा कि वह कंपनी के स्टॉक में कैसे सुधार ला सकते हैं। प्रबंधकों को यह भी निर्देश दिया गया है कि कंपनी के स्टॉक की कीमतों में सुधार होने तक मौजूदा कर्मचारियों को रखा जाए। कई कारणों से 2022 में अमेजन के शेयरों में लगभग 35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।
इस खबर को शेयर करें