अमेजन ने अपने हेलो डिवीजन को बंद करने का फैसला लिया, निकाले जाएंगे कई कर्मचारी
अमेजन ने बुधवार को कहा कि वह अपने हेलो डिवीजन को बंद कर रही है। हेलो के तहत अमेजन हेल्थ प्रोडक्ट्स और स्लीप ट्रैकर्स बेचती है। कंपनी ने कहा कि वह 31 जुलाई से हेलो से जुड़ी सेवाओं को सपोर्ट करना बंद कर देगी और बीते 12 महीनों में खरीदे जाने वाले सभी हेलो उपकरणों का पैसा रिफंड करेगी। हेलो के बंद होने पर निकाले जाने वाले अमेरिका और कनाडा के कर्मचारियों को कंपनी ने सूचित कर दिया है।
अमेजन ने 2020 में पेश किया था पहला हेलो बैंड
अमेजन ने 2020 में ओरिजनल हेलो बैंड पेश किया था। ये एक फिटनेस ट्रैकर के तौर पर पेश किया गया था। इस सब्सक्रिप्शन आधारित ट्रैकर के जरिए अमेजन कुछ खास हेल्थ मॉनिटरिंग और उनके विश्लेषण की सर्विस देती थी। बाद में कंपनी ने संपर्क-रहित स्लीप ट्रैकर और स्मार्ट अलार्म क्लॉक फीचर के साथ हेलो व्यू और हेलो राइज नाम से इसका एक नया वर्जन जारी किया। अमेजन के अलावा ऐपल और गूगल ने भी हेल्थ-ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी में निवेश किया है।
3 साल के भीतर ही कंपनी ने लिया बंद करने का फैसला
अमेजन 2020 में हेलो का पहला बैंड पेश करने के लगभग 3 साल के भीतर ही अपने इस डिवीजन को बंद कर रही है। अमेजन स्मार्ट होम और हेल्थ के उपाध्यक्ष मेलिसा चा ने एक बयान में कहा कि हाल ही में हेलो ने हेल्थ सेगमेंट में अन्य कंपनियों की बढ़ती भीड़ और अनिश्चित आर्थिक माहौल जैसी मुश्किलों का सामना किया है। जानकारी के मुताबिक, अमेजन एक समय सीमा के बाद हेलो यूजर्स के हेल्थ डाटा को भी हटा देगी।
ग्राहकों को वापस कर दिया जाएगा पैसा
प्रीपेड तरीके से हेलो की सर्विस इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को उनका पैसा वापस कर दिया जाएगा। जो लोग इसकी सर्विस को सब्सक्रिप्शन के जरिए इस्तेमाल करते हैं उनसे अब मासिक सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं लिया जाएगा। इसके लिए हेलो ग्राहकों को कुछ करने की जरूरत नहीं है। इससे अलग, अमेजन ने मार्च में घोषणा की थी कि वह अपने दूसरे दौर की छंटनी के रूप में 9,000 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है।
अमेजन ने कर्मचारियों की छंटनी पर शेयरधारकों के लिखा पत्र
अमेजन ने बुधवार से उन कर्मचारियों को सूचित करना भी शुरू कर दिया है जिन्हें नौकरी से निकाला जाना है। अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एंडी जेस्सी ने हाल ही में लगभग 27,000 कर्मचारियों की छंटनी का कारण बताते हुए शेयरधारकों को एक पत्र लिखा है। उन्होंने शेयरधारकों को भेजे पत्र में कहा कि 27,000 कर्मचारियों की छंटनी का फैसला कठिन था, लेकिन यह लंबे समय में फायदेमंद साबित होगा।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में निवेश पर अमेजन का जोर
एंडी ने कहा कि कंपनी ने अपने व्यवसायों पर गहरी नजर डाली और यह पता लगाने का प्रयास किया कि क्या उसके पास निवेश पूंजी की वापसी की क्षमता है या नहीं। इस वजह से अंत में 27,000 कर्मचारियों को निकालने का कठिन निर्णय लिया गया। अमेजन की नवीनतम पहलों पर जेस्सी ने कहा कि कंपनी OpenAI के ChatGPT जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स के क्षेत्रों में निवेश कर रही है।