अमेजन ने दिए छंटनी के संकेत, 15 प्रतिशत कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी
अमेजन एक बार फिर बड़े स्तर पर अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने की योजना बना रही है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एंडी जेस्सी ने हाल ही में एक मेमो में इस बारे में बताया है। जेस्सी ने संकेत दिया कि कंपनी अपने कार्यबल को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से बड़े बदलावों को लागू करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन 2025 की पहली तिमाही में अपने 15 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है।
पिछले साल भी अमेजन ने की थी छंटनी
ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी ने पिछले साल भी बड़े स्तर पर अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती की थी। अमेजन ने 2023 में वैश्विक स्तर पर अपने अलग-अलग विभागों से 27,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। यह छंटनी पिछले साल टेक सेक्टर में हुई नौकरियों में सबसे बड़ी कटौती से एक थी। कंपनी का लक्ष्य अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती कर कार्यबल को सुव्यवस्थित करना और अपने खर्च को कम करना है।
वर्क फ्रॉम होम खत्म कर रही अमेजन
CEO जेस्सी द्वारा शेयर किए गए इसी मेमो मैसेज में कंपनी ने अपनी कार्य नीति में भी एक बड़े बदलाव की घोषणा की है। घोषणा के तहत कंपनी अब वर्क फ्रॉम होम को खत्म करने जा रही है और कंपनी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को अब ऑफिस जाना होगा। नए नियम के तहत 2 जनवरी, 2025 से अमेजन ने अपने सभी कर्मचारियों को सप्ताह में 5 दिन ऑफिस से काम करने का अनिवार्य कर दिया है।