Page Loader
अमेजन ने बदला नियम, कर्मचारियों को हफ्ते में 5 दिन जाना होगा ऑफिस
अमेजन ने खत्म किया वर्क फ्रॉम होम (तस्वीर: अनस्प्लैश)

अमेजन ने बदला नियम, कर्मचारियों को हफ्ते में 5 दिन जाना होगा ऑफिस

Sep 17, 2024
04:08 pm

क्या है खबर?

ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन वर्क फ्रॉम होम को पूरी तरह खत्म कर रही है। कंपनी ने अपने सभी पूर्णकालिक कर्मचारियों के लिए ऑफिस जाकर काम करना अनिवार्य कर दिया है। अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एंडी जेस्सी ने बीते दिन (16 सितंबर) को घोषणा की है कि कंपनी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को अगले साल 2 जनवरी से हफ्ते में 5 दिन ऑफिस आकर काम करने की आवश्यकता होगी।

नियम

नए फैसले को लेकर CEO ने क्या कहा?

कंपनी ने नए फैसले को लेकर जेस्सी ने कहा कि नई नीति का उद्देश्य सेवा में सुधार करना और यह सुनिश्चित करना है कि कर्मचारी एक-दूसरे से जुड़े रहें। उनका मानना ​​है कि ग्राहकों और व्यवसाय के लिए सर्वोत्तम परिणाम देने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी बताया कि जो कर्मचारी कार्यालय से काम करते हैं, उन्हें एक-दूसरे से सीखने, अधिक कुशलता से सहयोग करने और कंपनी की संस्कृति को मजबूत करने के बेहतर अवसर मिलते हैं।

नियम

अभी क्या है कंपनी में नियम?

कोरोना महामारी के बाद अमेजन ने वर्क फ्रॉम होम के नियमों में बदलाव करते हुए पिछले साल अपने कर्मचारियों को हफ्ते में कम से कम 3 दिन ऑफिस से काम करना अनिवार्य कर दिया था। कंपनी के फैसले के बाद उस समय अमेजन के सिएटल मुख्यालय में बहुत से कर्मचारियों ने विरोध भी किया था। उस समय कंपनी ने फैसले से पहले वैश्विक स्तर पर अपने 27,000 कर्मचारियों की छंटनी भी की थी।