अमेजन ने भारत में की 500 कर्मचारियों की छंटनी, इन विभागों के लोग हुए प्रभावित
ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी अमेजन ने कथित तौर पर भारत में 500 कर्मचारियों की छंटनी की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इन कर्मचारियों की छंटनी अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एंडी जेस्सी द्वारा घोषित छंटनी का एक हिस्सा है, जिसमें 9,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की बात कही गई थी। सूत्रों का कहना है कि कुछ प्रभावित कर्मचारी भारत से काम करने वाली अमेजन की वैश्विक टीमों का हिस्सा हैं।
इन विभागों से हुई कर्मचारियों की छंटनी
अमेजन की छंटनी से परिचित एक व्यक्ति ने बताया कि कंपनी ने वेब सर्विस, सपोर्ट और ह्यूमन रिसोर्स (HR) विभाग के कर्मचारियों की छंटनी की है। आर्थिक मंदी की आशंका को देखते को कंपनी ने इस साल पहली बार जनवरी में घोषणा की थी कि वह वैश्विक स्तर पर लगभग 18,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। छंटनी ट्रैक करने वाली वेबसाइट लेऑफ्स के अनुसार, इस साल दुनियाभर की 678 टेक कंपनियां लगभग 1.94 लाख कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी हैं।