LOADING...
इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से 6 गुना बढ़ा हवाई किराया, सरकार ने उठाया सख्त कदम   
इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से हवाई यात्रा किराया बढ़ गया है

इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से 6 गुना बढ़ा हवाई किराया, सरकार ने उठाया सख्त कदम   

Dec 06, 2025
11:02 am

क्या है खबर?

एयरलाइन इंडिगो को नए उड़ान ड्यूटी समय सीमा (FDTL) नियमों के लागू होने के बाद चालक दल की कमी के कारण उड़ानों में देरी और रद्दीकरण का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके का फायदा उठाते हुए दूसरी एयरलाइंस यात्रा टिकटों की कीमत 6 गुना तक बढ़ा दी है। दूसरी तरफ 'अवसरवादी मूल्य निर्धारण' को लेकर सरकार ने सख्ती बरतते हुए एयरलाइंस को निर्देश दिए हैं।

बढ़ोतरी 

इतना हुआ किराया 

एयरलाइंस की वेबसाइट्स के अनुसार, 6 दिसंबर के लिए स्पाइसजेट कोलकाता-मुंबई की एकतरफा वन-स्टॉप इकॉनमी क्लास की टिकट की कीमत 90,000 रुपये तक पहुंच गई। इसके अलावा एयर इंडिया की मुंबई-भुवनेश्वर की यात्रा के लिए यात्रियों को 84,485 रुपये तक देने पड़े। PTI ने सूत्र के हवाले से बताया, "आखिरी मिनट में किराया आमतौर पर सामान्य औसत किराए से 2-3 गुना ज्यादा होता है, लेकिन इस स्थिति में हमने इसे 6 गुना तक बढ़ते देखा है।"

कालाबाजारी 

टिकटों की हो रही कालाबाजारी 

नोमैड ट्रैवल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अजय प्रकाश ने कहा, "अगर किसी भी जगह 10,000 रुपये का टिकट 60,000 रुपये में बेचा जा रहा है तो मैं इसे कालाबाजारी और मुनाफाखोरी कहूंगा। इसलिए, इस पर गौर करने की सख्त जरूरत है।" दूसरी तरफ इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने कहा कि शनिवार को 1,000 कम उड़ाने रद्द रहेंगी और 10 से 15 दिसंबर के बीच हालात सामान्य होने की उम्मीद है।

Advertisement

निर्देश 

किराया बढ़ाने पर सरकार ने दिया निर्देश 

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि उसने मौजूदा व्यवधान के दौरान लगाए जा रहे असामान्य रूप से अधिक हवाई किराए को गंभीरता से लिया है। किराए की सीमा तय करने के तत्काल निर्देश जारी किए हैं। मंत्रालय ने सभी प्रभावित मार्गों पर उचित और वाजिब किराए सुनिश्चित करने के लिए अपनी नियामक शक्तियों का प्रयोग किया है। साथ ही परिचालन स्थिर होने तक नई निर्धारित अधिकतम सीमा का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।

Advertisement