Airbnb ने की 30 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी- रिपोर्ट
होम रेंटल फर्म Airbnb ने भर्ती करने वाले अपने 30 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस छंटनी ने कंपनी के कुल 6,800 कर्मचारियों में से 0.4 प्रतिशत को प्रभावित किया है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, "भर्ती अनुमानों को प्रतिबिंबित करने के लिए हमने टीम के आकार को पुनर्गठित करने और कम करने का कठिन निर्णय लिया है।" Airbnb ने कहा कि यह अधिक व्यापक छंटनी का संकेत नहीं है।
Airbnb क्या है?
Airbnb ऐसा प्लेटफार्म है, जिसके जरिए आप अपने घर को किराए पर दे सकते हैं या किसी घर को किराए पर ले सकते हैं। इस प्लेटफार्म के जरिए किसी अनजान शहर में घर ढूंढने की समस्या को आप दूर कर सकते हैं। Airbnb ने हाल ही में घोषणा की है कि वह उन यूजर्स पर भी प्रतिबंध लगाएगी, जो प्रतिबंधित यूजर्स से जुड़े हुए हैं। फैसले को लेकर कंपनी ने कहा है कि इससे यूजर्स की सुरक्षा को मजबूती मिलेगी।