
बेंगलुरु में AI स्टार्टअप दे रही 1 करोड़ रुपये की नौकरी, डिग्री-रिज्यूमे की जरूरत नहीं
क्या है खबर?
अमेरिका स्थित स्टार्टअप Smallest.ai के भारतीय मूल के संस्थापक सुदर्शन कामथ ने एक अनोखी नौकरी की पोस्ट साझा की है। यह पोस्ट 1 करोड़ रुपये के पैकेज के साथ बेंगलुरु में फुल-स्टैक टेक लीड की भूमिका के लिए है। इस पद के लिए किसी कॉलेज डिग्री या रिज्यूमे की जरूरत नहीं है। इस नौकरी के लिए 100 शब्दों का परिचय और बेहतरीन प्रोजेक्ट लिंक भेजने भर से आवेदन किया जा सकता है।
योग्यता
क्या मांगी गई है योग्यता?
इस पद के लिए 4-5 साल के अनुभव वाले उम्मीदवार योग्य माने गए हैं। उम्मीदवारों को Next.js, React.js और पायथन में काम करने का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही, सालाना 60 लाख रुपये का फिक्स वेतन, 40 लाख के ESOP मिलेंगे और सप्ताह में 5 दिन ऑफिस आना होगा, जो थोड़ा लचीला रहेगा। यह पद प्रबंधकीय नहीं बल्कि पूरी तरह टेक्निकल होगा, जैसा पोस्ट में साफ कहा गया है।
प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर मची हलचल और प्रतिक्रियाएं
कामथ की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा है। कुछ यूजर्स ने ESOP के मूल्य को लेकर सवाल उठाए, वहीं कईयों ने इसे पीढ़ी दर पीढ़ी प्रतिभाओं को जोड़ने वाला ऑफर बताया। Smallest.ai का फोकस डिग्री नहीं, बल्कि असली अनुभव और काम की गुणवत्ता पर है। कंपनी खुद को एक नई खोज करने वाली AI स्टार्टअप के रूप में पेश करती है जो प्रैक्टिकल स्किल को महत्व देती है।