LOADING...
मध्य प्रदेश में अडाणी समूह का करेगा 2.1 लाख करोड़ रुपये का निवेश
मध्य प्रदेश में अडाणी समूह का करेगा बड़ा निवेश

मध्य प्रदेश में अडाणी समूह का करेगा 2.1 लाख करोड़ रुपये का निवेश

Feb 24, 2025
01:46 pm

क्या है खबर?

अडाणी समूह मध्य प्रदेश में 2.1 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इसकी घोषणा समूह के प्रमुख गौतम अडाणी ने आज (24 फरवरी) एक कार्यक्रम में की है। उन्होंने ने कहा है कि इस निवेश से 2030 तक 1.20 लाख से अधिक नौकरियां मिलेंगी। यह निवेश पंप स्टोरेज, सीमेंट, खनन, स्मार्ट मीटर और थर्मल ऊर्जा क्षेत्रों में किया जाएगा। इसके अलावा, एक ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी, हवाई अड्डा और कोयला गैसीकरण परियोजना पर भी विचार चल रहा है।

योजनाएं

अब तक के निवेश और आगे की योजनाएं

अडाणी समूह पहले ही राज्य में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है, जिससे 25,000 नौकरियां पैदा हुई हैं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा यहीं खत्म नहीं होगी और आगे भी निवेश बढ़ाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि भारत अब वैश्विक रुझानों को परिभाषित कर रहा है। देश का आत्मविश्वास पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है, और यह बदलाव पीएम मोदी के प्रयासों से संभव हुआ है।

सराहना

मध्य प्रदेश की निवेश नीति की सराहना

अडाणी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की नीतियों की भी तारीफ की, जिससे राज्य व्यापार और निवेश के लिए अनुकूल बना है। उन्होंने कहा कि सरकार के सहयोग से मध्य प्रदेश भारत के सबसे निवेश-तैयार राज्यों में शामिल हो गया है। निवेशकों को सुविधाएं देने और विकास योजनाओं को तेजी से लागू करने से राज्य में उद्योगों को बढ़ावा मिल रहा है। अडाणी समूह के इस निवेश से प्रदेश में आर्थिक विकास और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।