अडाणी समूह ने हिंडनबर्ग के स्विस बैंक फंड फ्रिज होने के आरोपों को बताया गलत
हिंडनबर्ग रिसर्च ने बीते दिन (12 सितंबर) दावा किया कि स्विस बैंक के अधिकारियों ने अडाणी समूह से जुड़े बैंक अकाउंट्स में 31 करोड़ डॉलर (लगभग 2,601 करोड़ रुपये) से अधिक की धनराशि जब्त कर ली है। हिंडनबर्ग ने बताया कि स्विस अधिकारियों ने अडाणी समूह से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग और प्रतिभूति जालसाजी की चल रही जांच की वजह से यह कदम उठाया है। हालांकि, अडाणी समूह ने हिंडनबर्ग के इन दावों को पूरी तरह गलत बताया है।
अडाणी समूह ने किया दावों का खंडन
हिंडनबर्ग ने कहा, "स्विस अधिकारियों ने अडाणी में मनी लॉन्ड्रिंग और प्रतिभूति जालसाजी जांच के हिस्से के रूप में कई स्विस बैंक अकाउंट्स में 31 करोड़ डॉलर से अधिक की राशि जब्त कर दी है, जो 2021 की शुरुआत में हुई थी।" अडाणी समूह ने दावों का खंडन करते हुए कहा, "समूह का किसी भी स्विस अदालती कार्यवाही में कोई संबंध नहीं है, न ही हमारी कंपनी के किसी भी अकाउंट को किसी भी प्राधिकरण द्वारा जब्त किया गया है।"
अडाणी समूह ने और क्या कहा?
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, "स्विस अदालत ने न तो हमारी समूह कंपनियों का उल्लेख किया है और न ही हमें किसी ऐसे प्राधिकरण या नियामक निकाय से स्पष्टीकरण या जानकारी के लिए कोई अनुरोध प्राप्त हुआ है। हम दोहराते हैं कि हमारी विदेशी होल्डिंग संरचना पारदर्शी, पूरी तरह से प्रकट और सभी प्रासंगिक कानूनों के अनुरूप है।" 2023 में हिंडनबर्ग ने अरबपति गौतम अडाणी के समूह पर शेयर बाजार में हेरफेर और वित्तीय कदाचार का आरोप लगाया गया था।