
अब बिना आधार नहीं मिलेगा ई-नाम योजना का फायदा, सरकार ने किया अनिवार्य
क्या है खबर?
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने ई-नाम योजना के तहत सब्सिडी और अन्य लाभ लेने के लिए आधार नंबर अनिवार्य कर दिया है।
हाल ही में जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जो भी व्यक्ति इस योजना का फायदा उठाना चाहता है, उसे अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए आधार प्रस्तुत करना होगा।
इस फैसले का मकसद किसानों को मिलने वाले लाभ में पारदर्शिता और नियंत्रण को बेहतर बनाना है।
सवाल
जिनके पास आधार नहीं है, उन्हें क्या करना होगा?
इस अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन व्यक्तियों के पास फिलहाल आधार नंबर उपलब्ध नहीं है, उन्हें पात्र बनने के लिए आधार नामांकन के लिए आवेदन करना अनिवार्य होगा।
यानी कोई भी लाभार्थी बिना आधार या आधार के लिए आवेदन किए योजना का फायदा नहीं उठा सकेगा।
सरकार चाहती है कि सभी पात्र किसान योजना से जुड़ें, लेकिन उनकी पहचान पहले से प्रमाणित हो ताकि गलत लाभ वितरण रोका जा सके।
लाभ
इस निर्णय से क्या होंगे लाभ?
इस निर्णय से ई-नाम योजना में पारदर्शिता बढ़ेगी और सब्सिडी या अन्य लाभ सही किसानों तक ही पहुंचेगा। आधार से बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय जानकारी के जरिए पहचान सत्यापित होगी, जिससे फर्जीवाड़ा रोका जा सकेगा।
इसके साथ ही डिजिटल प्रक्रिया से कामकाज तेज होगा और सरकारी योजनाओं की निगरानी में आसानी होगी। इससे योजना के दायरे में अधिक किसान आएंगे और सरकार को उनकी वास्तविक स्थिति समझने में मदद मिलेगी।