भारत में 88 प्रतिशत युवा नौकरी बदलने की बना रहें योजना, लिंक्डइन रिपोर्ट से हुआ खुलासा
भारत में हर पांच में से चार (80 प्रतिशत) कामकाजी लोग 2023 में नौकरी बदलने पर विचार कर रहे हैं। एंप्लॉयमेंट प्लेटफॉर्म लिंक्डइन की ताजा रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। लिंक्डइन की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में एक ओर 18-24 आयु वर्ग के 88 प्रतिशत कामकाजी लोग नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं। दूसरी ओर, 45-54 आयु वर्ग के 64 प्रतिशत कामकाजी लोग भी अपनी नौकरी बदलने पर विचार कर रहे हैं।
अपने करियर के प्रति आश्वस्त हैं कर्मचारी
लिंक्डइन के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में दिसंबर, 2022 में भारत में भर्ती के स्तर में 23 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। वैश्विक आर्थिक मंदी के कारण कंपनियां बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी भी कर रही हैं। हालांकि, इन सबके बावजूद भारत में ज्यादातर कर्मचारी अपने करियर के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे हैं। लिंक्डइन रिपोर्ट के अनुसार, 78 फीसदी कर्मचारी मौजूदा नौकरी छोड़ने के बाद एक अच्छी नई नौकरी ढूंढने के लिए पूरी तरह आश्वस्त हैं।