
6 कंपनियों को पूंजीकरण में लगा 78,000 करोड़ का घाटा, जानिए किन्हें हुआ फायदा
क्या है खबर?
भारतीय शेयर बाजार की 10-शीर्ष मूल्यवान कंपनियों में से 6 के बाजार मूल्यांकन में पिछले सप्ताह 78,166 करोड़ रुपये की भारी गिरावट आई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार मूल्यांकन में सबसे तेज गिरावट दर्ज हुई है। इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर को भी नुकसान झेलना पड़ा है। पिछले सप्ताह सेंसेक्स में 609.51 अंक या 0.74 फीसदी और निफ्टी में 166.65 अंक या 0.66 फीसदी की गिरावट आई है।
नुकसान
इन कंपनियों को हुआ नुकसान
रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में 40,800 करोड़ रुपये की गिरावट आई है, जिससे इसका कुल मूल्यांकन 19.30 लाख करोड़ रुपये रह गया। TCS को 17,710 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जिसके बाद बाजार हैसियत 12.71 लाख करोड़ रुपये रह गई। इंफोसिस का पूंजीकरण 10,488 करोड़ और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 5,462 करोड़ रुपये घटकर क्रमश: 6.49 लाख करोड़ और 5.53 लाख करोड़ रुपये रह गया। इसी प्रकार ICICI और SBI का क्रमशः 2,454 करोड़ और 1,249 करोड़ रुपये घटा है।
फायदा
इन कंपनियों को हुआ फायदा
शीर्ष-10 में से 4 कंपनियां का कारोबार सप्ताह अंत में हरे निशान पर बंद हुआ। भारती एयरटेल ने सबसे ज्यादा कमाई की है। उसने पूंजीकरण में 10,121 करोड़ रुपये जोड़े हैं, जो बढ़कर 10.44 लाख करोड़ रुपये हो गया है। बजाज फाइनेंस को 4,548 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है, जबकि ITC को 875 करोड़ रुपये और HDFC बैंक ने अपने बाजार मूल्य में 399 करोड़ रुपये वृद्धि हुई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है।