LOADING...
लंदन स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो सकेंगी भारतीय कंपनियां, छूट देने की तैयारी
भारत सरकार लंदन स्टॉक एक्सचेंज में भारतीय कंपनियों की सीधी लिस्टिंग की संभावना तलाशेगी (तस्वीर: लंदन स्टॉक एक्सचेंज)

लंदन स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो सकेंगी भारतीय कंपनियां, छूट देने की तैयारी

लेखन रजनीश
Sep 11, 2023
06:36 pm

क्या है खबर?

ब्रिटने के वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने सोमवार को कहा कि भारत सरकार ने कहा है कि वह भारतीय कंपनियों को सीधे लंदन स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग की अनुमति देने पर विचार करेगी। इससे स्टार्टअप्स को दक्षिण एशियाई देशों में विकास के लिए विदेशी पूंजी तक पहुंच मिलेगी। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज और नैस्डैक के बाहर लंदन स्टॉक एक्सचेंज बड़े एक्सचेंजों में से एक है। यह चर्चा ऐसे समय आई जब देश में कई स्टार्टअप्स की नजर सार्वजनिक लिस्टिंग पर है।

बयान

भविष्य के अपडेट को लेकर नहीं दी कोई समय सीमा

हंट G-20 शिखर सम्मेलन के बाद द्विपक्षिय वार्ता के बाद भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ एक संयुक्त बयान देते हुए प्रेस से बात कर रहे थे। उन्होंने भारत द्वारा इस मामले की पुष्टि करने पर प्रसन्नता जताई। सीतारमण ने पुष्टि की कि भारत लंदन स्टॉक एक्सचेंज को लेकर अवसर तलाश रहा है। हालांकि, इस मामले से जुड़े भविष्य के अपडेट को लेकर उन्होंने कोई समय सीमा नहीं दी है।

पूंजी

लंदन स्टॉक एक्सचेंज ने पहले भी किया था प्रयास

भारत स्थानीय कंपनियों को व्यापक पूंजी और उच्च मूल्यांकन तक पहुंचने में मदद करने के तरीकों का वर्षों से मूल्यांकन कर रहा है। रॉयटर्स की एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन स्टॉक एक्सचेंज भी अपनी विदेशी स्टॉक लिस्टिंग के लिए कई भारतीय फर्मों के साथ बातचीत कर रहा था, लेकिन घरेलू विरोध के कारण फर्मों को सीधे लिस्ट करने की अनुमति देने की योजना ठंडे बस्ते में डाल दी गई थी।

लिस्टिंग

विदेशी एक्सचेंजों पर नहीं है सीधी लिस्टिंग की अनुमति

मौजूदा नियमों के तहत भारतीय कंपनियों को सीधे विदेशी एक्सचेजों पर लिस्टिंग की अनुमति नहीं है। अभी भारतीय कंपनियां केवल डिपॉजिटरी रसीद जैसे उपकरणों के जरिए विदेशी मुद्रा पर लिस्ट हो सकती हैं। अभी फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म, कंज्यूमर कंपनियां, ऊर्जा और मैटेरियल ऑपरेटर्स भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर हावी हैं। इस साल की शुरुआत में एक फाइनेंशियल सर्विस कंपनी मिराए एसेट ने अनुमान लगाया था कि भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों के सूचकांक में अगले 2 दशकों में उथल-पुथल भरी वृद्धि देखी जाएगी।

प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस

स्टॉक एक्सचेंज ऐसी जगह होता है जहां से शेयर बाजार संचालित होता है। यहां से शेयर खरीदा और बेचा जाता है।संस्थागत निवेशक/निवेशक फर्म और आम लोग शेयरों की खरीद और बिक्री कर सकते हैं। स्टॉक एक्सचेंज स्टॉक इन्वेस्टर के लिए मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदान करता है और कंपनियों को जनता से पूंजी जुटाने का अवसर देता है। भारत में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) स्टॉक मार्केट को नियंत्रित करता है और निवेशकों को सुरक्षा प्रदान करता है।