हुंडई कारों पर पा सकते हैं 4 लाख रुपये तक की छूट, किस मॉडल पर कितनी?
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी हर महीने की तरह मई में भी अपनी गाड़ियों पर छूट की पेशकश कर रही है। इस महीने आप दक्षिण कोरियाई कार निर्माता की गाड़ियों पर 4 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं।
ग्रैंड i10 निओस की खरीद पर अप्रैल में 48,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
इसी प्रकार हुंडई i20 पर 40,000 रुपये का फायदा उठा सकते हैं, जिसमें 30,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
हुंडई ऑरा
ऑरा पर मिलेगी इतनी छूट
इस महीने आप हुंडई ऑरा को खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो बता दें कि इसके CNG वेरिएंट पर 33,000 रुपये की छूट पा सकते हैं, जबकि अन्य वेरिएंट पर 18,000 रुपये की बचत होगी।
साथ ही हुंडई एक्सटर के EX और EX (O) वेरिएंट को छोड़कर बाकी रेंज पर 10,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है।
इसी प्रकार हुंडई वेन्यू पर 35,000 रुपये और वेन्यू N-लाइन मॉडल पर 30,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।
कोना इलेक्ट्रिक
कोना इलेक्ट्रिक पर मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा
हुंडई अल्काजार पर 45,000 रुपये की नकद छूट और 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ कुल 65,000 रुपये का लाभ उठा सकते हैं, जबकि वरना पर 35,000 रुपये का फायदा मिलेगा।
साथ ही हुंडई टक्सन (2023) के पेट्रोल मॉडल पर 50,000 रुपये और डीजल मॉडल 2 लाख रुपये की बचत का मौका है, जबकि 2024 मॉडल पर 50,000 रुपये की छूट है।
कोना इलेक्ट्रिक पर इस महीने सबसे ज्यादा 4 लाख रुपये की छूट दी जा रही है।