Page Loader
फ्लिपकार्ट पर भी खरीद सकते हैं बजाज की बाइक्स, जानिए क्या है तरीका 
बजाज की बाइक्स अब फ्लिपकार्ट पर भी खरीद सकते हैं (तस्वीर: बजाज)

फ्लिपकार्ट पर भी खरीद सकते हैं बजाज की बाइक्स, जानिए क्या है तरीका 

Jul 20, 2024
04:05 pm

क्या है खबर?

बजाज के दोपहिया वाहन अब आप फ्लिपकार्ट पर भी खरीद सकेंगे। इसको लेकर दोपहिया वाहन निर्माता ने दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी की है। ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करके बजाज की चुनिंदा मोटरसाइकिल खरीद या बुक कर सकेंगे। यह सुविधा देश के केवल 25 शहरों के ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगी और इसके तहत ग्राहक 100cc से 400cc की क्षमता वाले बजाज पल्सर, डोमिनार, एवेंजर, प्लैटिना और CT जैसे मॉडल्स को ऑनलाइन खरीद सकेंगे।

छूट 

मिलेगी 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट 

बताया गया है कि बजाज ने फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी एक और ऑनलाइन सेलिंग प्लेटफॉर्म को जोड़ने के लिए की है। कंपनी ने कहा कि इस कदम से खरीदारी का अनुभव बढ़ने की उम्मीद है और यह आसान और तेज हो जाएगा। इसके साथ ही दोपहिया वाहन निर्माता ने HDFC और एक्सिस बैंक के साथ भी साझेदारी की है, जिससे ग्राहकों को 5,000 रुपये की छूट और नो-कॉस्ट EMI जैसे फायदे मिलते हैं।

तरीका 

ऐसे खरीदें ऑनलाइन बाइक 

बजाज की बाइक ऑनलाइन खरीदने के लिए सबसे पहले फ्लिपकार्ट की बेवसाइट या मोबाइल ऐप पर जाएं। यहां सर्च बार में टाइप करके मॉडल चुनने के बाद 'कार्ट में जोड़ें' विकल्प पर क्लिक करें। अब 'अभी खरीदें' आइकन पर टैब करें और सही मोड कर चयन कर भुगतान करें। इस तरह बिना शोरूम गए आप बाइक खरीद सकते हैं। बता दें, इस प्लेटफॉर्म पर बिकने वाले मॉडल्स की कीमत 69,000 रुपये से 2.31 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।