
किआ सॉनेट फेसलिफ्ट की बुकिंग अगले हफ्ते होगी शुरू, देने होंगे इतने रुपये
क्या है खबर?
दिग्गज कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने अपनी किआ सॉनेट फेसलिफ्ट SUV से पर्दा उठा दिया है। कंपनी इस गाड़ी को जनवरी में लॉन्च करने की योजना बना रही है।
इसकी बुकिंग 20 दिसंबर, 2023 को शुरू करने वाली है। ग्राहक इस गाड़ी को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी शोरूम से 25,000 रुपये देकर बुक कर सकेंगे।
जल्दी डिलीवरी के लिए कंपनी ने K-कोड के साथ बुकिंग की सुविधा दी है, जिसमें ग्राहकों को डिलीवरी पहले मिलेगी।
K कोड
कैसे जनरेट करें K-कोड?
सॉनेट फेसलिफ्ट की जल्दी डिलीवरी के लिए आपको K-कोड जनरेट करना होगा। इसके लिए आप किसी भी किआ कार मालिक से संपर्क करें और उसका पंजीकरण या VIN नंबर प्राप्त करें।
इसके बाद किआ वेबसाइट या माईकिआ ऐप पर जाकर आप 'जनरेट K-कोड' विकल्प का चयन करें और उसमें किआ सॉनेट का चुनाव कर VIN नंबर डालें।
इसके बाद वाहन मालिक के मोबाइल नंबर पर K-कोड प्राप्त हो जाएगा। इसका उपयोग आप केवल 20 दिसंबर को एक बार कर सकेंगे।
ट्रिम्स
7 वेरिएंट्स और 8 रंगों के विकल्प में आएगी गाड़ी
आपको बता दें कि किआ मोटर्स अपनी सॉनेट फेसलिफ्ट को 7 वेरिएंट्स HTE, HTK, HTK+, HTK, HTX+, GTX+ और X-लाइन में लॉन्च करेगी। HTE इस गाड़ी के बेस और X-लाइन सॉनेट का टॉप वेरिएंट है।
इसके अलावा इस गाड़ी को 8 सिंगल टोन- ओलिव, वाइट, स्लिवर, ग्रे, ब्लैक, रेड, ब्लू और क्लियर वाइट रंग का विकल्प मिलेगा, वहीं इसमें 2 ड्यूल टोन रंग- ब्लैक रूफ के साथ रेड और ब्लैक रूफ के साथ वाइट रंग का भी विकल्प है।
इंजन
किआ सॉनेट फेसलिफ्ट में है 3 इंजनों का विकल्प
कंपनी किआ सॉनेट फेसलिफ्ट के पावरट्रेन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। मौजूदा मॉडल की तरह ही सॉनेट फेसलिफ्ट SUV को 3 इंजनों के विकल्प में लाया गया है।
इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, डीजल इंजन का विकल्प है। पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल, जबकि टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन को 6-स्पीड iMT गियरबाॅक्स से जोड़ा गया है।
टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन में क्रमशः 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प है।
फीचर्स
ADAS तकनीक से लैस है गाड़ी
किआ सॉनेट फेसलिफ्ट में 5-सीटर केबिन है। इसमें नया स्विचगियर, नया डैशबोर्ड लेआउट, सेल्टोस जैसी स्क्रीन, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपहोल्स्ट्री के लिए नए शेड्स हैं।
इसके अलावा इसमें क्लाइमेट कंट्रोल है। अब इसमें बटन की 2 पंक्तियों के बजाय एक पंक्ति और टॉगल का एक सेट दिया गया है। साथ ही दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए सेंटर आर्मरेस्ट भी होगा।
सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें ABS, EBD, हिल असिस्ट और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स हैं।
जानकारी
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
नई किआ सॉनेट फेसलिफ्ट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत 8 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स इस समय एक नई कॉम्पैक्ट SUV पर काम कर रही है। कंपनी ने इस गाड़ी के लिए किआ क्लाविस नाम भी रजिस्टर कर लिया है।
यह एक सब 4-मीटर की SUV होगी, जिसे सेगमेंट में किआ सॉनेट के नीचे रखा जाएगा। कंपनी इस गाड़ी को अगले साल आधिकारिक तौर से पेश कर सकती है।
किआ क्लाविस को इलेक्ट्रिक और ICE वेरिएंट में उतारने वाली है। इसकी कीमत 6 लाख रुपये होगी।