येज्दी एडवेंचर और KTM 250 एडवेंचर में कौन सी बाइक है आपके लिए बेस्ट?

येज्दी ने भारतीय बाजार में अपनी रेट्रो बाइक्स को लॉन्च कर दिया है। येज्दी एडवेंचर इन्हीं में से एक है। यह एक टूरिंग बाइक है और कंपनी ने इसे 334cc के इंजन, LED हेडलाइट्स और टेललैंप्स, ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल साथ लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला KTM 250 एडवेंचर से होगा। अगर आप भी इनमें से किसी एक को खरीदने की सोच रहे हैं तो जानिए कौन सी बाइक आपके लिए होगी बेस्ट।
डिजाइन की बात करें तो येज्दी एडवेंचर को डबल-क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें LED हेडलाइट्स और टेललैंप्स, ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक टाइप-सी चार्जर और स्पोक व्हील दिए गए हैं। दूसररी तरफ KTM 250 एडवेंचर स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनी हैं और इनमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गए हैं। लुक के मामले में रेट्रो डिजाइन के साथ येज्दी एडवेंचर ज्यादा आकर्षक दिखती है।
येज्दी एडवेंचर बाइक में 334cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 29.7hp की पावर और 29Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी ओर KTM 250 एडवेंचर में 248.7cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो बेनेली TRK से अधिक 29.5hp की पावर और 24Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए दोनों ही बाइक्स के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
येज्दी एडवेंचर बाइक में 15.5-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसका व्हीलबेस 1,465mm और वजन 188 किलोग्राम है। वहीं, KTM 250 एडवेंचर का फ्यूल कैपेसिटी 14.5 लीटर और व्हीलबेस 1,430mm है। इस बाइक का वजन 156 किलोग्राम है।
राइडर सुरक्षा और सड़को पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए बेनेली येज्दी एडवेंचर और KTM 250 एडवेंचर में ड्यूल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। मोटरसाइकिलों सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की ओर इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक ऐडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट दिया गया है। दोनों बाइक्स बेहद आरामदायक हैं और इन्हे टूरिंग के लिए बनाया गया है।
भारतीय बाजार में KTM 250 एडवेंचर की शुरूआती कीमत 2.35 लाख (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) रुपये है। वहीं, येज्दी ने अपनी एडवेंचर बाइक को 2.1 लाख रुपये की शुरूआती कीमत (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, दिल्ली) पर लॉन्च किया है। भले ही KTM 250 एक बेहतरीन बाइक है, लेकिन हमारा वोट येज्दी एडवेंचर को जाता है क्योंकि इसमें दमदार इंजन, कई राइडिंग मोड्स, नए फीचर्स, आकर्सक डिजाइन और किफायती कीमत पर देश में उपलब्ध है।