येज्दी एडवेंचर बाइक पर मिल रहा खास ऑफर, 17,000 रुपये का होगा फायदा
दोपहिया वाहन निर्माता येज्दी ने अपनी एडवेंचर बाइक में अब माउंटेन पैक एक्सेसरी पैकेज को फ्री में पेश किया है। इस टूरिंग एक्सेसरीज सेट के लिए ग्राहकों को पहले अतिरिक्त 17,000 रुपये का भुगतान करना पड़ता था। यह ऑफर सीमित समय के लिए है, लेकिन सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। माउंटेन पैक में जेरी कैन होल्डर, 5-लीटर की जेरी कैन, एक क्रैश गार्ड, बार-एंड वेट के साथ हैंडगार्ड और एक हेडलैंप ग्रिल मिलता है।
इन सुविधाओं के साथ आती है येज्दी एडवेंचर
डिजाइन की बात करें तो येज्दी एडवेंचर को डबल-क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें LED हेडलाइट्स, टेललैंप, 21-18 इंच के स्पोक व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा दोपहिया वाहन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा प्रदान करता है। साथ ही यह एक टाइप-C चार्जर से भी लैस है। सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक यूनिट दी गई है।
येज्दी एडवेंचर की शुरुआती कीमत: 2.16 लाख रुपये
येज्दी एडवेंचर में 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8,000rpm पर 29.89bhp की पावर और 6,500rpm पर 29.84Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। सुरक्षा के लिए 3 मोड के साथ ड्यूल-चैनल ABS और ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर सिंगल-डिस्क की सुविधा मिलती है। इसकी कीमत 2.16 लाख रुपये से 2.2 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) के बीच है और रॉयल एनफील्ड हिमालयन से मुकाबला करती है।