यामाहा के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर चल रहा काम, कंपनी का दावा सबसे अलग होगा
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता यामाहा भारतीय बाजार में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने की योजना बना रही है। उसकी जापान और भारतीय सहायक कंपनियां पिछले साल से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। यामाहा का इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी भी विकास के अधीन है और उम्मीद है कि इसे भारत में एक मजबूत पेशकश के रूप में उतारा जाएगा। कंपनी के अधिकारियों ने कहा है कि आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रदर्शन, गति और स्टाइल के मामले में अद्वितीय होगा।
यामाहा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने में नहीं करेगी जल्दबाजी
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लाने के लिए पिछले साल यामाहा ने स्टार्टअप रिवर मोबिलिटी में 332 करोड़ रुपये का निवेश किया था। हालांकि, कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर यहां लॉन्च करने में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती। यामाहा का दावा है कि EV कारोबार अभी लाभदायक नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि हमारे इलेक्ट्रिक स्कूटर को जल्दी लॉन्च करने से न केवल हमारा नेटवर्क बर्बाद हो जाएगा, बल्कि बिक्री पैदा करना भी एक कठिन काम होगा।
2030 तक आ सकता है पहला EV
रिपोर्ट्स बताती हैं कि यामाहा साल 2030 तक 1 या 2 इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करेगी। इसके अलावा, कंपनी का मानना है कि वाहन उत्सर्जन कम करने के लिए इथेनॉल और बायोफ्यूल भी अच्छे विकल्प हैं। इसके साथ ही वह बिक्री में 70-80 फीसदी की हिस्सेदारी रखने वाले ICE मोटरसाइकिल और स्कूटर की पेश करना जारी रखेगी। इसके अलावा दोपहिया वाहन निर्माता भारत, इंडोनेशिया और फिलीपींस में प्रीमियम मोटरसाइकिल्स की बिक्री बढ़ाने पर भी ध्यान लगाएगी।