Page Loader
यामाहा ने करीब 3 लाख स्कूटर वापस बुलाये, ब्रेक पार्ट में खराबी बनी कारण
यामाहा ने करीब 3 लाख स्कूटर वापस बुलाये हैं

यामाहा ने करीब 3 लाख स्कूटर वापस बुलाये, ब्रेक पार्ट में खराबी बनी कारण

Feb 16, 2024
10:15 am

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता यामाहा ने भारत में करीब 3 लाख स्कूटर्स के लिए रिकॉल जारी किया है। बताया जा रहा है कि इन दोपहिया वाहनों के ब्रेक पार्ट में खराबी सामने आई है। रिकॉल किए गए स्कूटर्स में रे ZR 125 Fi हाइब्रिड और फसीनो 125 Fi हाइब्रिड मॉडल शामिल हैं। जापानी कंपनी ने बताया कि वह 1 जनवरी, 2022 से 4 जनवरी, 2024 के बीच बनी निर्मित इन स्कूटर्स को तत्काल प्रभाव से वापस बुला रही है।

बयान 

फ्री में बदला जाएगा पार्ट

कंपनी ने एक बयान में कहा, "उत्पादों की उच्चतम गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों के प्रति प्रतिबद्ध रहते हुए लगभग 125cc स्कूटर्स को स्वैच्छिक रूप से वापस बुलाने की घोषणा की है।" इसमें कहा गया है कि रिकॉल का उद्देश्य चुनिंदा रे ZR 125 Fi हाइब्रिड और फसीनो 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर मॉडल में ब्रेक लीवर फंक्शन में आ रही खराबी को ठीक करना है। दोपहिया वाहन निर्माता ने बताया कि रिप्लेसमेंट पार्ट फ्री में उपलब्ध कराया जा रहा है।

सत्यापन 

ऐसे लगा सकते हैं आपके स्कूटर का रिकॉल 

इस रिकॉल में आपका स्कूटर शामिल है या नहीं, यह जानने के लिए ग्राहक को कंपनी की वेबसाइट के सर्विस सेक्शन पर जा सकते हैं और अगले चरण के बारे में जानने के लिए अपने चेसिस नंबर का विवरण दर्ज करें। इसके अलावा, आप आगे की सहायता के लिए निकटतम यामाहा सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं। रे ZR 125 Fi हाइब्रिड की शुरुआती कीमत 84,730 रुपये और फसीनो 125 Fi हाइब्रिड की 79,600 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।