
यामाहा R3 बनाम अप्रिलिया RS 457: जानिए कौन-सी स्पोर्ट्स बाइक है आपके लिए बेहतर विकल्प
क्या है खबर?
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने भारतीय बाजार में अपनी नई हाई-परफॉरमेंस स्पोर्ट्स बाइक यामाहा R3 लॉन्च कर दी है।
कंपनी इसकी बिक्री कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रुट से करेगी। यामाहा ने R3 को 321cc इंजन के साथ उतारा गया है।
देश में इस बाइक का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई अप्रिलिया RS 457 से होगा, जो कुछ दिनों पहले ही लॉन्च हुई है।
आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी बाइक बेहतर है।
लुक
स्पोर्टी लुक में आती हैं दोनों बाइक्स
अप्रिलिया RS 457 में सिग्नेचर LED DRLs, फुल- LED लाइटिंग और टू-इन-वन अंडरबेली एग्जॉस्ट मिलता है। बाइक के नीचे एक नया एल्यूमीनियम फ्रेम है, जिसे दुनियाभर के रेसट्रैक के हिसाब से तैयार किया गया है।
यामाहा R3 में लम्बी विंडस्क्रीन, LED हेडलाइट, फेयरिंग और मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक को डायमंड फ्रेम पर बनाया है। इसमें एक डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बाई-फक्शनल LED हेडलाइट और मिक्स्ड मेटल के पहिए दिए गए हैं।
इंजन
अप्रिलिया RS 457 में है पावरफुल इंजन
यामाहा R3 में BS6 फेज-II मानकों वाला 321cc का ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 41.4ps की पावर और 29.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
दूसरी तरफ अप्रिलिया RS 457 बाइक को 457cc, पैरेलल-ट्विन, 4-वाल्व DOHC, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ देश में उतारा गया है, जो 47bhp की पावर देने सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए इन दोनों बाइक्स को स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
फीचर्स
कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम से लैस हैं दोनों बाइक्स
चालक की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए यामाहा R3 और अप्रिलिया RS 457 के आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिये गये हैं। साथ ही इनमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है।
इन दोनों स्पोर्ट्स बाइक्स के सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इनके आगे वाले पहिए पर टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ एक प्री-लोड एडजस्टेबले मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
कीमत
कौन-सी बाइक है बेहतर?
भारतीय बाजार में नई यामाहा R3 बाइक को 4.64 लाख रुपये एक्स-शोरूम में लॉन्च किया गया है। इस बाइक पर 5 साल की वारंटी भी मिल रही है, वहीं अप्रिलिया RS 457 को खरीदने के लिए आपको 4.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) चुकाने होंगे।
भले ही यामाहा R3 एक दमदार बाइक है, लेकिन अधिक पावरफुल इंजन और किफायती होने के कारण हमारा वोट अप्रिलिया RS 457 बाइक को जाता है। यह बाइक आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।
पोल