यामाहा R15M और MT-15 के मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी एडिशन लॉन्च, जानिए इनकी कीमत
क्या है खबर?
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता यामाहा ने R15M और MT-15 बाइक के मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी एडिशन मॉडल लॉन्च किए हैं। इनकी बिक्री ब्लू स्क्वायर शोरूम के माध्यम से की जाएगी।
यामाहा R15M और MT-15 मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी एडिशन में टैंक कफन, फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर मोटोजीपी लिबेरी मिलती है।
R15M भारत में सुजुकी जिक्सर SF और हीरो करिज्मा XMR से मुकाबला करती है, जबकि MT-15 भारत में बजाज पल्सर NS200, TVS अपाचे RTR 200 4V को टक्कर देती है।
बदलाव
दोनों बाइक्स में किया है कॉस्मेटिक बदलाव
R15M के मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी एडिशन में हेडलाइट काउल और फेयरिंग पर मॉन्स्टर एनर्जी बैजिंग दी गई है। बाइक को फ्यूल टैंक और फेयरिंग पर नीले ग्राफिक्स के साथ ब्लैक पेंट स्कीम मिलती है।
दूसरी तरफ MT-15 के नए एडिशन में फ्यूल टैंक और टैंक एक्सटेंशन पर मॉन्स्टर एनर्जी बैजिंग के साथ ब्लैक पेंट भी मिलता है।
नई पेंट स्कीम्स में दोनों बाइक्स को अधिक स्पोर्टी और आक्रामक बनाती हैं। इसके अलावा बाइक्स में कोई अन्य बदलाव नहीं किया है।
कीमत
इतनी है मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी एडिशन की कीमत
दोनों बाइक्स में 155cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 18.4ps की पावर और 14.2Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा गया है।
लेटेस्ट बाइक्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ऑल-LED लाइटिंग, LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है।
R15M के स्पेशल एडिशन की कीमत 1.99 लाख रुपये है, जबकि MT-15 मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी को 1.73 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।