हीरो करिज्मा बाइक ने भारतीय बाजार में की वापसी, TVS अपाचे और पल्सर से करेगी मुकाबला
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने देश में अपनी नई हीरो करिज्मा XMR 210 बाइक लॉन्च कर दी है। इस नई पेशकश के साथ कंपनी का लक्ष्य प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में बिक्री बढ़ाना है। कंपनी द्वारा आयोजित इवेंट में अभिनेता ऋतिक रोशन ने इस बाइक को लॉन्च किया है। उन्होंने ही पहले बाइक की लॉन्चिंग की जानकारी दी थी। यह एक स्पोर्टी लुक वाली बाइक है और इसमें 210cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
हीरो करिज्मा XMR 210 को मिला है स्पोर्टी लुक
हीरो करिज्मा XMR 210 के लुक को इसके स्टैंडर्ड मॉडल के समान रखा गया है। इसमें स्प्लिट-स्टाइल की सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, डिजाइनर अलॉय व्हील, लंबी विंडशील्ड और स्लीक टेललाइट के साथ शार्प लाइनें दी गई हैं, जो इसे स्पोर्टी लुक प्रदान करती हैं। इस दोपहिया वाहन में फुल LED लाइटिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कलर्ड LCD स्क्रीन की सुविधा होगी। कंपनी ने इस बाइक को येलो और ब्लैक ड्यूल टोन रंग में उतारा है।
210cc इंजन के साथ आएगी बाइक
लेटेस्ट बाइक हीरो करिज्मा XMR 210 में 210cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 25hp की पावर और 30Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। बता दें इस बाइक की टॉप स्पीड करीब 180 किलोमीटर प्रति घंटे होगी और यह 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 30 से 35 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
हीरो करिज्मा XMR 210 में मिलेंगे ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा और हीरो करिज्मा XMR 210 को ब्रेकिंग के दौरान सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए इसमें सिंगल-चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक गैस-चार्ज मोनो-शॉक यूनिट उपलब्ध है। यह सेटअप आरामदायक है और राइडर को लंबी राइड के दौरान थकान नहीं होने देता।
क्या है हीरो करिज्मा XMR 210 की कीमत?
भारतीय बाजार में नई हीरो करिज्मा XMR 210 बाइक को 1,72,900 रुपये एक्स-शोरूम में लॉन्च किया गया है। यह कीमत सीमित समय के लिए ही वैध है। इसके बाद इस बाइक की कीमत बढ़कर लगभग 2 लाख रुपये हो जाएगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (इतिहास)
बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने स्टैंडर्ड करिज्मा बाइक को सबसे पहले 2003 में लॉन्च किया था। यह एक स्पोर्ट्स सेगमेंट की बाइक थी और युवा ग्राहक इसे सबसे अधिक पसंद करते थे। इस मॉडल को 2014 में खराब बिक्री के कारण बंद कर दिया गया। 2009 में इस बाइक का हाई-परफॉरमेंस ZMR वेरिएंट लॉन्च हुआ था। कंपनी ने इस मॉडल का उत्पादन 2019 तक किया और फिर 2020 इसे अपनी वेबसाइट से हटा दिया।