यामाहा MT-09 SP बाइक आई सामने, इन बाइक्स से करेगी मुकाबला
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने अपनी यामाहा MT-09 बाइक के SP वेरिएंट से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इसके लुक और सस्पेंशन सेटअप को अपडेट किया है। यामाहा इस बाइक को अगले साल वैश्विक बाजार में में लॉन्च करेगी और इसे भारत में भी लाया जाएगा। आइये जानते हैं कि लुक, इंजन और फीचर्स के मामले में यह देश में उपलब्ध किन बेहतरीन बाइक्स को टक्कर देने में सक्षम होगी।
यामाहा MT-09 SP में दिए गए हैं ये फीचर्स
यामाहा MT-09 के 2024 SP वर्जन में विजुअल और मैकेनिकल अपडेट सहित कई बदलाव हैं। इसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, बेहद अलग दिखने वाली शानदार हेडलाइट्स और ऐरो आकार के मिरर दिए गए हैं। इस बाइक में 890cc का CP3 3-सिलेंडर लिक्विड इंजन दिया गया है। यह इंजन 10,000rpm पर 117bhp की पावर और 7,000rpm पर 93Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये के आस-पास होगी।
कावासाकी Z900: कीमत 9.2 लाख रुपये
देश में नई यामाहा MT-09 SP का मुकाबला कावासाकी Z900 से होगा, जो नेकेड सेगमेंट की एक दमदार बाइक है। यह बाइक हाई-टेन्साइल ट्रेलिस फ्रेम पर बनी है और इसमें 17 लीटर का मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है। कनेक्टिविटी और फीचर्स के मामले में इस बाइक में ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाली 4.3 इंच TFT स्क्रीन दी गई है। Z900 में 948cc का इनलाइन-फोर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 125bhp की पावर और 98.6Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल: कीमत 10.17 लाख रुपये
ट्रॉयम्फ स्ट्रीट ट्रिपल में LED DRLs के साथ नया ट्विन-पॉड LED हेडलैंप दिया गया है। बॉडीवर्क पेंट के साथ यह गाड़ी बेहद प्रीमियम लगती है, जिसमें 15-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक, स्विंगआर्म और रेडिएटर काउल मिलता है। स्ट्रीट ट्रिपल बाइक भी यामाहा MT-09 SP को टक्कर देने में सक्षम है। स्ट्रीट ट्रिपल में 765cc का इनलाइन 3-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 118.4bhp की पावर और 80Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
डुकाटी मॉन्स्टर SP: कीमत 13.95 लाख रुपये
डुकाटी मॉन्स्टर SP एक प्रीमियम लुक वाली नेकेड स्पोर्ट्स बाइक है, जो अपनी दमदार परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। कंपनी ने इसी साल इस बाइक को अपडेट किया है। मॉन्स्टर SP भी आगामी MT-09 SP से मुकाबला करेगी। डुकाटी मॉन्स्टर में मस्कुलर फ्यूल टैंक, अपसाइड ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम, सर्कुलर हेडलाइट और स्टेप-अप सीट के साथ टूरर लुक मिलता है। इसमें 937cc वाले पावरफुल टेस्टास्ट्रेटा L-ट्विन इंजन के साथ उतारा गया है।