LOADING...
2023 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल रेंज भारत में हुई लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत 
2023 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल रेंज को दमदार लुक में पेश किया गया है (तस्वीर: ट्रायम्फ)

2023 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल रेंज भारत में हुई लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत 

Jun 16, 2023
02:30 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता ट्रायम्फ ने भारत में स्ट्रीट ट्रिपल 765 RS और स्ट्रीट ट्रिपल 765 R का 2023 मॉडल लॉन्च कर दिया है। स्ट्रीट ट्रिपल R की कीमत 10.17 लाख रुपये है, जबकि स्ट्रीट ट्रिपल RS की कीमत 11.81 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने यहां इसका रेंज-टॉपिंग स्ट्रीट ट्रिपल मोटो2 वेरिएंट नहीं उतारा है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध है। मिडिलवेट स्ट्रीटफाइटर बाइक को कई एडवांस सुविधाओं और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ पेश किया है।

डिजाइन 

कैसा है दोनों बाइक्स का लुक ?

2023 स्ट्रीट ट्रिपल 765 रेंज का शार्प लुक नजर आता है, जिसमें स्ट्रीट ट्रिपल 1200 RS से प्रेरित LED DRLs के साथ नया ट्विन-पॉड LED हेडलैंप दिया गया है। लेटेस्ट बाइक को नए बॉडीवर्क के साथ आक्रामक डिजाइन दिया है, जिसमें 15-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक, नया स्विंगआर्म और नया रेडिएटर काउल मिलता है। स्ट्रीट ट्रिपल R को सिल्वर आइस और क्रिस्टल व्हाइट में पेश किया है, जबकि RS सिल्वर आइस, कार्निवल रेड और कॉस्मिक येलो रंग में उपलब्ध है।

इंजन 

ऐसा मिलता है दोनों बाइक्स में इंजन 

नई स्ट्रीट ट्रिपल रेंज में 765cc इनलाइन 3-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो स्ट्रीट ट्रिपल R में 118.4bhp की पावर और 80Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं स्ट्रीट ट्रिपल RS में यह सेटअप 128.2bhp की पावर और 80Nm अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। अपडेटेड RS में कॉर्नरिंग ABS, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ TFT स्क्रीन और 5 राइडिंग मोड्स मिलते हैं, जबकि नई स्ट्रीट ट्रिपल R में LCD डिस्प्ले और 4 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।