यामाहा MT-09 बाइक को मिलेगा अपडेट, अगले हफ्ते उठेगा पर्दा
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा 7 नवंबर से शुरू होने वाले EICMA मोटर शो में अपनी नई यामाहा MT-09 बाइक को पेश करेगी। यामाहा इस बाइक को अगले साल वैश्विक बाजार में में लॉन्च करेगी। कंपनी इस बाइक को भारत में भी उतारेगी। बता दें कि यामाहा देश में MT-09 के अलावा R3 और MT-03 बाइक भी उतारेगी। MT-09 में 890cc का इंजन दिया गया है। आइये जानते हैं कि इस गाड़ी में क्या फीचर्स मिलेंगे।
कैसी दिखती है यामाहा MT-09?
डिजाइन की बात करें तो यामाहा MT-09 के 2024 वर्जन में विजुअल और मैकेनिकल अपडेट सहित कई बदलाव होंगे। डिजाइन की बात करें तो इसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, बेहद अलग दिखने वाला शानदार हेडलाइट्स और ऐरो आकार के मिरर दिए जाएंगे। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए फुल-LED सेटअप और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं। इन सबके अलावा नई बाइक क एक आकर्षक फ्रंट लुक भी दिया जाएगा।
पावरफुल 890cc इंजन के साथ आएगी बाइक
आगामी बाइक यामाहा MT-09 में 890cc का CP3 3-सिलेंडर लिक्विड इंजन दिया गया है। यह इंजन 10,000rpm पर 117bhp की पावर और 7,000rpm पर 93Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। परफॉरमेंस की बात करें तो यह बाइक करीब 160 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। यह बाइक करीब 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।
2024 यामाहा MT-09 में हैं ये फीचर्स
कंपनी ने राइडर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 2024 यामाहा MT-09 में डुअल-चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए हैं, जबकि पुराने मॉडल पर सिंगल चैनल ABS दिया गया था। सड़कों पर बेहतर संचालन के लिए मोटरसाइकिल में ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी होंगे। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ USD फोर्क्स और रियर एंड पर मोनोक्रॉस यूनिट दिया जा सकता है।
क्या होगी 2024 यामाहा MT-09 की कीमत?
यामाहा MT-09 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
यामाहा भारत में टीमैक्स मैक्सी स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस स्कूटर के प्रोटोटाइप को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ताजा तस्वीरों में स्कूटर के डिजाइन और कुछ फीचर्स के बारे में पता चला है। इसका डिजाइन कंपनी के वैश्विक स्तर पर मौजूद अन्य मैक्सी स्कूटर जैसा ही है। बता दें, मैक्सी स्कूटर एक फेयर्ड बाइक की तरह हवा से सुरक्षा प्रदान करते हैं और लंबी दूरी के लिए उपयुक्त है।