यामाहा मोटर्स भारत के लिए बना रही नया इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफॉर्म, जानें इसकी खासियत
जापानी दोपहिया कंपनी यामाहा भारत और ग्लोबल मार्केट के लिए एक बिल्कुल नए इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है। कंपनी का मानना है कि FAME II योजना के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को बढ़ावा देने के साथ ही इसके बुनियादी ढांचे, चार्जिंग स्टेशनों, बैटरी उत्पादन और स्वैपिंग समेत बुनियादी ढांचे की उपलब्धता भी जरूरी है। इसलिए यामाहा इस नए प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है। हालांकि, भारत में कंपनी का निवेश सरकार के रोड मैप पर निर्भर करेगा।
प्लेटफॉर्म के लिए बनी है विशेषज्ञों की एक टीम
जापान में विशेषज्ञों की एक टीम भारत और दुनिया के अन्य बाजारों के लिए EV प्लेटफॉर्म विकसित करने पर फोकस कर रही है। इसके लिए जापान में पहले से ही एक समर्पित टीम का गठन किया गया है, जो भारत और अन्य ग्लोबल मार्केट के लिए एक बिल्कुल नए इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है। इसके अलावा यामाहा गोगोरो कंपनी के साथ मिलकर पिछले दो सालों से ताइवान में EV निर्माण कर रही है।
निवेश करने में आ रही चुनौतियां
यामाहा इंडिया ग्रुप के चेयरमैन मोटोफुमी शितारा ने बताया कि इंडिया में निवेश करने के लिए महत्वपूर्ण चुनौतियां आ रही हैं और इसे तब तक ठीक नहीं किया जा सकता जब तक कि भारत सरकार एक स्पष्ट रोड मैप और एक स्थिर नीति नहीं बनाती है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि चार्जिंग स्टेशन, बैटरी उत्पादन और स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की उचित उपलब्धता होने पर ही आम लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को स्वीकार कर सकते हैं।
हाल ही में लॉन्च हुआ है यामाहा का इलेक्ट्रिक स्कूटर
इसी महीने यामाहा मोटर्स भारत में हाइब्रिड तकनीकी की सुविधा वाला अपना स्कूटर फसीनो 125 Fi लॉन्च किया था। इसकी सबसे बड़ी खूबी बैटरी पावर असिस्ट वाला इंजन है। फसीनो 125 Fi में लगी बैटरी 8bhp की पावर और 10.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। फीचर के तौर पर LED हेडलाइट, एक बार टाइप का LED DRL, जो सेंटर के चारों ओर दी गई है साथ ही वी-आकार का टेललाइट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह बाइक भी हो सकती है जल्द लॉन्च
यामाहा की नई बाइक YZF-R15 V4.0 को हाल ही में भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। यह बाइक यामाहा की एंट्री लेवल R15 रेंज में शामिल होगी, जिसे चौथी पीढ़ी के अपडेटेड मॉडल के रूप में लाया जाएगा। इसमें ट्विन LED हेडलैंप यूनिट की जगह सिंगल-पॉड प्रोजेक्टर LED हेडलैंप दिया गया है। इसके पीछे के सेक्शन में लंबे आकार में LED टेललाइट्स को R15 V3.0 की तरह रखा गया है।