नई यामाहा R15 और FZS-Fi भारत में हुई लॉन्च, FZ-X बाइक को भी मिला अपडेट
दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी यामाहा ने भारतीय बाजार में अपनी नई यामाहा R15 और FZS-Fi को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस दोनों बाइक्स के लुक में कॉस्मेटिक अपडेट कर इनमें नई डे टाइम रनिंग लाइट्स की पेशकश की है। इसके अलावा इन दोनों बाइक्स में नए रंगों के विकल्प भी जोड़े गए है। साथ ही इनके इंजन को भी ट्यून किया गया है, जिससे इनकी पावर में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
नई यामाहा R15 V4
यामाहा ने अपनी नई यामाहा R15 V4 के लुक को अपडेट किया है। इसे रेसिंग ब्लू, विविड मेजेंटा मैटेलिक, रेड मैटेलिक और ब्लैक मैटेलिक रंगों के विकल्प में उतारा गया है। इसमें विंडस्क्रीन, मस्कुलर फ्यूल टैंक, पतली DRLs से घिरी हेडलाइट, एरोहेड मिरर, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स और एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। बाइक में ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध है। R15 बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 11 लीटर है।
नई यामाहा R15 V4 के फीचर्स
2024 R15 V4 के हार्डवेयर और कंपोनेंट में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें पहले जैसा ही 155cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, SOHC, 4-वाल्व, VVA सिस्टम के साथ फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 18.1bhp की पावर और 14.1Nm टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक में ड्यूल चैनल ABS के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल और टू-वे क्विकशिफ्टर भी है। सस्पेंशन के लिए इसमें आगे टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे मोनो शॉक यूनिट किया गया है।
नई यामाहा FZS-Fi
यामाहा अपनी यामाहा FZS-Fi बाइक की बिक्री करीब 15 सालों से कर रही है। भारत में इसे काफी पसंद किया जाता है। अब ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इस बाइक के लुक को अपडेट किया गया है और इसे अधिक बोल्ड डिजाइन में उतारा गया है। इसमें नए LED हेडलैंप के साथ-साथ DRLs जोड़े गए हैं। इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ रेसिंग बाइक वाला ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) भी जोड़ा गया है।
नई यामाहा FZS-Fi के फीचर्स
लेटेस्ट बाइक नई यामाहा FZS-Fi को डार्क मैट ब्लू, मैट ब्लैक, मैट कॉपर और मैटेलिक रेड रंगों के विकल्प में उतारा है। इस बाइक में भी 155cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, SOHC, 4-वाल्व, VVA सिस्टम के साथ फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है। खास बात यह है कि यह इंजन E20 फ्यूल द्वारा भी संचालित है। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इस बाइक में भी आगे टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे मोनो शॉक यूनिट किया गया है।
नई यामाहा FZ-X
यामाहा FZ-X एक रेट्रो बाइक है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें गोल्डन व्हील्स, DRLs के साथ क्रोम के LED हेडलैंप, LED टर्न इंडिकेटर्स और ट्रैक्शन कंट्रोल जोड़ा गया है। मोबाइल चार्ज करने के लिए इसमें एक चार्जर भी है। यह बाइक भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। कंपनी ने इसे डार्क मैट ब्लू, मैट ब्लैक और मैट कॉपर रंगों के विकल्प में उतारा है। कंपनी ने इस बाइक में R15 मॉडल वाले 155cc इंजन का इस्तेमाल किया है।
क्या है इन बाइक्स की कीमत?
देश में नई RI5 की कीमत 1,65,200 रुपये, नई यामाहा FZS-Fi की कीमत 1,21,700 रुपये और नई यामाहा FZ-X की कीमत 1,37,200 रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू है। इन तीनों मॉडलों पर 5 साल की वारंटी भी है।