Page Loader
यामाहा दे रही है अपने फैसिनो 125 और रे-ZR 125 स्कूटर पर कैशबैक
फैसिनो 125 और रे-ZR 125

यामाहा दे रही है अपने फैसिनो 125 और रे-ZR 125 स्कूटर पर कैशबैक

लेखन अविनाश
Oct 22, 2021
10:11 pm

क्या है खबर?

त्योहारों के सीजन के दौरान भारतीय बाजार में अपनी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए, जापानी वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने भारत में उपलब्ध अपने दो शानदार स्कूटर्स फैसिनो 125 और रे-ZR 125 स्कूटर पर कैशबैक ऑफर देने की घोषणा की है। कंपनी द्वारा दिया जा रहा यह ऑफर 31 अक्टूबर तक ही वैध रहेगा। मॉडल के आधार पर खरीदार इन स्कूटर्स पर 3,000 से 4,000 रुपये तक के कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।

डिजाइन

कैसा है इन स्कूटरों का डिजाइन?

डिजाइन की बात करें तो यामाहा फैसिनो 125 और रे-ZR 125 में सिंगल पीस सीट के साथ पिलर ग्रैब रेल और फ्लैट फुटबोर्ड दिए गए हैं। यामाहा फैसिनो को अंडरबोन फ्रेम पर बनाया गया है जबकि रे-ZR 125 को एंगुलर फ्रेम पर बनाया गया है। दोनों की स्कूटर के पास एक साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, LED हेडलैम्प और बल्ब टर्न इंडिकेटर्स उपलब्ध हैं। दोनों स्कूटरों में 12-इंच के फ्रंट और 10-इंच के रियर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

इंजन

कितना दमदार है इनका इंजन?

दोनों ही यामाहा स्कूटर में समान इंजन दिए गए हैं। इनमें एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड (Fi), 125cc ब्लू कोर इंजन है जो 6,500rpm पर 8.2PS की अधिकतम पावर और 5,000rpm पर 10.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर में विकल्प कर तौर पर एक हाइब्रिड सिस्टम के साथ एक स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम मिलता है। आपको बता दें कि ट्रांसमिशन के लिए स्कूटर में CVT गियरबॉक्स दिया है। दोनों स्कूटर्स की परफॉरमेंस लगभग समान ही हैं।

फीचर्स

दोनों ही स्कूटरों में मिलते हैं ये फीचर्स

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए यामाहा फैसिनो 125 और रे-ZR 125 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। वहीं यामाहा फैसिनो 125 में बेहतर संचालन के लिए एक संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) भी मिलता है। स्कूटर को आरामदायक बनाने के लिए इसके सस्पेंशन का पूरा ध्यान रखा गया है। दोनों ही स्कूटरों में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे के छोर पर एक स्विंगआर्म यूनिट दिया गया है।

जानकारी

क्या है इनकी कीमत?

भारतीय बाजार में यामाहा फैसिनो 125 की कीमत 72,030 रुपये से शुरू होती है और 78,530 रुपये तक जाती है। वहीँ रे-ZR 125 की कीमत 73,330 से 83,830 रुपये की रेंज में है।(सभी कीमतें, एक्स-शोरूम)