शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक SUV की दिखी झलक, जानिए कैसा होगा डिजाइन
टेक दिग्गज शाओमी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 सेडान उतार कर इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में धमाका कर चुकी है। इससे उत्साहित कंपनी अब दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन लाने की तैयारी में जुट गई है। इसकी पहली इलेक्ट्रिक SUV को टेस्टिंग के दौरान पहली बार चीन में देखा गया है। SUV-कूपे स्टाइल में आने वाली इस गाड़ी को MX11 नाम दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी इस इलेक्ट्रिक SUV को अगले साल लॉन्च कर सकती है।
ऐसा होगा इलेक्ट्रिक SUV का डिजाइन
आगामी MX11 में SU7 सेडान के साथ कई डिजाइन एलिमेंट साझा किए गए हैं, जबकि सिल्हूट फेरारी पुरोसांग SUV के समान है। इस इलेक्ट्रिक SUV का अगला भाग ऊंचा उठा हुआ नजर आता है, जिससे फेसिया ऊंचा दिखता है। इसकी छत पीछे की ओर फैली हुई है, जो इसके कूपे-स्टाइल डिजाइन को सुनिश्चित करती है। इसके अलावा कार में पीले ब्रेक कैलिपर्स, 5-स्पोक व्हील और पीछे की तरफ शाओमी SU7 के समान कनेक्टेड टेल लाइट्स दी गई हैं।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा केबिन
इस नई कार की छत भी LiDAR से लैस है, जिसका डिज़ाइन SU7 के समान है। पहली इलेक्ट्रिक कार की तरह ही इसके इंटीरियर में भी तकनीक से भरपूर सुविधाएं मिलेंगी। मौजूदा EV में 'हाइपरओएस' ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है, जो इसे गाड़ी संचालन आसान बनता है। हालांकि, अभी तक इसके पावरट्रेन और बैटरी के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत मौजूदा शाओमी SU7 की शुरुआती RMB 215,900 (लगभग 24.90 लाख रुपये) से अधिक रहेगी।