शाओमी ने दिए इलेक्ट्रिक कार SU7 की कीमत के संकेत, गुरुवार को होगी घोषित
चीनी कंपनी शाओमी गुरुवार शाम को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 को कीमत घोषित करेगी। इसी के साथ इसके ऑर्डर लिए जाएंगे। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) लेई जुन ने बताया कि इस कार की कीमत 5 लाख युआन (लगभग 58 लाख रुपये) से कम होगी। यह पहली बार है, जब कंपनी ने इस कार की उच्चतम कीमत घोषित की है। कंपनी ने कहा कि यह दिखने में सबसे सुंदर, चलाने में सबसे आसान और स्मार्ट कार होगी।
शाओमी की कार में क्या फीचर मिलेंगे?
शाओमी के लोकप्रिय फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ कार का साझा ऑपरेटिंग सिस्टम कंपनी के मौजूदा ग्राहकों को पसंद आएगा। शाओमी SU7 से पिछले साल दिसंबर में पर्दा उठाया गया था। इसके केबिन में मल्टी-लेयर डैशबोर्ड पर 16.1-इंच की 3K टचस्क्रीन और एक पैनोरमिक ग्लास रूफ दिया गया है। कार में 'हाइपरOS' ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है, जो दरवाजा खोलने के बाद बूट होने में 1.49 सेकेंड का समय लेता है। सिंगल रेंज में यह करीब 800 किलोमीटर चलेगी।
कंपनी का दावा- टेस्ला से बेहतर होगी यह कार
दिसंबर में इस कार की घोषणा होने के बाद से ही इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कंपनी का लक्ष्य दुनिया के 5 शीर्ष इलेक्ट्रिक कार निर्माताओं में शामिल होने का है। लेई ने बताया कि इस कार में ऐसी टेक्लोनॉजी इस्तेमाल की गई है, जो इसे टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों से अधिक एक्सलरेशन देगी। चीन में शाओमी शोरुम में इस कार का डिस्प्ले शुरू हो गया है। यहां ग्राहक नजदीक जाकर इस कार की दीदार कर सकेंगे।