बुगाटी शिरॉन की 400वीं यूनिट हुई रोल-आउट, 440 किमी\घंटे की स्पीड से चलती है यह हाईपरकार
फ्रांस की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी बुगाटी की सुपरकार बुगाटी शिरॉन को दुनियाभर में खूब पसंद किया जाता है। कंपनी इस हाइपरकार की केवल 500 यूनिट्स की बनाएगी। बुगाटी इस कार की 400 यूनिट्स का उत्पादन भी कर लिया है। हाल ही में कंपनी ने सुपर स्पोर्ट्स ट्रिम में इस गाड़ी की 400वीं यूनिट्स को रोल आउट किया है। इसमें 8.0-लीटर का W16 इंजन को शामिल किया गया है। आइये इस कार के बारे में जानते हैं।
कैसा है इस स्पोर्ट्स कार का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो बुगाटी शिरॉन में बेहद आकर्षक लुक मिलता है। इसमें मस्कुलर हुड, फ्रंट फेंडर पर नए एयरो वेंट्स, नए डिजाइन के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स, सिग्नेचर बुगाटी ग्रिल, स्लोपिंग रूफलाइन और वाइड एयर डैम दिए गए हैं। कार के किनारों पर ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और एल्युमीनियम व्हील भी दिए गए हैं। साथ ही इसमें कनेक्टेड LED टेललाइट्स, क्वाड एग्जॉस्ट टिप्स और पीछे की तरफ एक रिट्रैक्टेबल विंग उपलब्ध है।
2.3 सेकेंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है यह कार
पावरट्रेन की बात करें तो शिरॉन सुपरकार में 8.0-लीटर का क्वाड-टर्बोचार्ज्ड W16 इंजन दिया गया है, वहीं ट्रांसमिशन के लिए इसे 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन अधिकतम 1577hp की पावर और 1600Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। परफॉरमेंस की बात करें तो यह कार 440 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है। यह महज 2.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।
इन फीचर्स से लैस है शिरॉन का केबिन
फीचर्स की बात करें तो बुगाटी शिरॉन में प्रीमियम डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल, डोर पैनल, बकेट सीट्स और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ एक स्पोर्टी और आकर्षक 2-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ग्लास रूफ, ब्लैक एनोडाइज्ड इंटीरियर एलिमेंट्स और लेटेस्ट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, ABS, EBD और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
क्या है इस हाइपरकार की कीमत?
अमेरिका में बुगाटी शिरॉन के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत लगभग 27.15 करोड़ रुपये और रेंज-टॉपिंग सुपर स्पोर्ट्स वेरिएंट की कीमत लगभग 32.09 करोड़ रुपये है। इस हाइपरकार की अब सिर्फ 100 यूनिट्स और बनाई जाएंगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
आपको बता दें कि बुगाटी शिरॉन कंपनी की सबसे सबसे तेज और पावरफुल हाइपरकार है। इस कार को सबसे पहले 2016 में पेश किया गया था। इसे बुगाटी वेरॉन आधार पर बनाया गया है। ऑटोमेकर ने वैश्विक स्तर पर इस गाड़ी की केवल 500 यूनिट्स की डिलीवर करेगी। इस हाई-परफॉरमेंस कार को 20 कुशल डिजाइनरों की टीम ने डिजाइन किया है और इसमें लगभग 1,800 से भी अधिक पार्ट्स को शामिल किया गया है।