वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर की 3 शीर्ष गाड़ियां भारत में होंगी लॉन्च, जानिए इनकी खासियत
वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2024 (WCOTY) के लिए शीर्ष 3 गाड़ियों का खुलासा हो गया है। इनमें शामिल BYD सील, किआ EV9 और वोल्वो EX30 सभी इलेक्ट्रिक मॉडल हैं। तीनों में से विजेता का 27 मार्च को न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में घोषित किया जाएगा। ये तीनों गाड़ियां भारत में भी लाॅन्च होंगी। इनमें से BYD सील 5 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी, जो 700 किलोमीटर की रेंज के साथ आएगी और कीमत 55 लाख रुपये होगी।
किआ EV9 इसी साल हो सकती है लॉन्च
WCOTY की शीर्ष तीन कारों में शामिल किआ EV9 को इसी साल दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। यह 3-पंक्ति वाली इलेक्ट्रिक SUV रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) और ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) के साथ विभिन्न बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर विकल्प में आएगी। EV9 में एक बार चार्ज करने पर 541 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करेगी। किआ EV9 को कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) मार्ग के माध्यम से भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा और कीमत 80 लाख रुपये के आस-पास होगी।
अगले साल आएगी वोल्वो EX30
लग्जरी कार निर्माता वोल्वो ने भी WCOTY फाइनलिस्टों में शामिल EX30 को भारत में लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। इसे 2025 में पेश किए जाने की उम्मीद है। यह इलेक्ट्रिक कार 474 किलोमीटर तक की रेंज के साथ आएगी। फीचर्स की बात करें तो वोल्वो EX30 में 12.3-इंच वर्टिकल ओरिएंटेड टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, कनेक्टेड कार तकनीक, 360-डिग्री कैमरा और ADAS तकनीक जैसी सुविधाएं शामिल हैं। EX30 की कीमत 50 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।