
सुरक्षित कार ड्राइविंग के लिए क्यों जरूरी है ब्लांइड स्पॉट मिरर? जानिए इसके फायदे
क्या है खबर?
कार चलाते समय साइड मिरर पास से गुजरने वाले वाहनों से बचने के लिए उपयोगी होते हैं, लेकिन इनकी सीमित दृश्यता आपको परेशान कर सकती है। मिरर में पास से गुजरने वाले वाहन पूरी तरह से दिखाई नहीं देने पर लेन बदलने में दिक्कत, बाईं ओर से ओवरटेक कर रहे दोपहिया वाहन से टकराने जैसे खतरे बने रहते हैं। आप ब्लाइंड स्पॉट मिरर लगवाकर इस परेशानी को दूर कर सकते हैं। आइये जानते हैं ये मिरर कैसे उपयोगी हैं।
ब्लांइड स्पॉट मिरर
क्या होता है ब्लांइड स्पॉट मिरर?
ब्लाइंड स्पॉट मिरर एक छोटा कॉन्वेक्स मिरर होता है, जो आपकी कार के साइड मिरर पर लगाया जाता है। ये छोटे मिरर ब्लाइंड स्पॉट को हटाने के लिए डिजाइन किए गए हैं। ब्लाइंड स्पॉट आपकी कार के आस-पास के वे क्षेत्र होते हैं, जिन्हें आप अपने नियमित रियरव्यू और साइड मिरर में नहीं देख पाते हैं। ये मिरर आपको देखने का एक व्यापक कोण प्रदान करते हैं, जिससे आपको वाहन, साइकिल चालक और पैदल यात्री देखने में मदद मिलती है।
फायदे
क्या हैं इस फीचर के फायदे?
इस फीचर के फायदे की बात करें तो ये बेहतर दृश्यता प्रदान करते हैं, जिससे आपके ब्लाइंड स्पॉट में अदृश्य वाहनों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं का जोखिम कम हो जाता है। इन्हें साइड मिरर पर चिपकने वाले टेप या क्लैंप की सहायता से आसानी से लगाया जा सकता है। यह आपकी कार के लिए कम खर्चीला सुरक्षा अपग्रेड हैं। ज्यादातर ब्लाइंड स्पॉट मिरर यूनिवर्सल डिजाइन में आते हैं, जो कार के कई मॉडल्स को सपोर्ट करते हैं।