
स्कोडा ऑक्टाविया RS नवंबर में होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
कार निर्माता स्कोडा अपनी बहुप्रतीक्षित ऑक्टाविया RS को नंवबर में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे सीमित संख्या में कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में बेची जाएगी। स्कोडा ऑक्टाविया RS को इससे पहले जनवरी में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया गया था। बता दें, स्कोडा ऑक्टाविया 2 दशकों से अधिक समय तक भारतीय बाजार में बिक्री पर थी और BS6 फेज-2 उत्सर्जन मानदंड़ों के चलते इसे 2023 में बंद कर दिया गया।
फीचर
इन सुविधाओं के साथ आएगी ऑक्टाविया RS
चाैथी जनरेशन फेसलिफ्टेड ऑक्टाविया RS का डिजाइन नई जनरेशन की स्कोडा ऑक्टाविया जैसा ही है, लेकिन यह RS बैजिंग, नए व्हील और पेंट स्कीम के साथ आएगी। केबिन में बॉडी कलर एक्सेंट और स्टीयरिंग व्हील पर RS बैजिंग, डैशबोर्ड में कार्बन फाइबर इंसर्ट, RS-स्पेसिफिक अपहोल्स्ट्री और इंफोटेनमेंट स्क्रीन के लिए RS ग्राफिक्स मिलेंगे। इसके अलावा, नई 13-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन और ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा भी होगी।
इंजन
दमदार मिलेगा पावरट्रेन
ऑक्टाविया RS में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 265hp की पावर और 370Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन का काम एक तेज-शिफ्टिंग 7-स्पीड DSG (या डुअल-क्लच) ऑटोमैटिक गियरबॉक्स द्वारा किया जाता है। स्कोडा का दावा है कि यह गाड़ी 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 6.4 सेकेंड में पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम गति 250 किमी/घंटा (इलेक्ट्रॉनिक रूप से सीमित) तक पहुंच जाती है। इसकी कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।