अमेज, डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर, कौन-सी कार है बजट में सबसे किफायती?
होंडा की नई सब-कम्पैक्ट सेडान कार 2021 अमेज फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। लॉन्च के बाद यह गाड़ी मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे रही है। आज हम आपको इन सभी कारों की कीमतों और उनके फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन-सी कार सबसे किफायती है।
2021 होंडा अमेज फेसलिफ्ट
होंडा अमेज में मस्कुलर बोनट, न्यू पेंट स्कीम, एंटीना और रियर विंडो डिफॉगर के जरिए सिंपल लुक दिया गया है। कार में नया और अपडेटेड 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम साफ देखा जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए यह ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करती है। इनमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन के विकल्प दिए गए हैं। भारत में 6.32 लाख रुपये से शुरू होकर 11.15 लाख रुपये की रेंज में मिलती है।
हुंडई ऑरा
हुंडई ऑरा के डिजाइन की बात करे तो कार में ब्लैक आउट ग्रिल, स्लोपिंग रूफ लाइन और 15 इंच के एलॉय व्हील मौजूद हैं। इसके इंटीरियर में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, रियर व्यू कैमरा और 8.0 इंच टचस्क्रीन पैनल उपलब्ध है। इसमें 72hp का 1.2 लीटर डीजल इंजन और 82hl का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। यह शानदार कर 5.97 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है।
टाटा टिगोर
कार के डिजाइन की बात करे तो इस सेडान में क्रोम-फिनिश ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेललैंप्स और 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार के अंदर ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के साथ 5-सीटर केबिन, 7.0-इंच टचस्क्रीन उपलब्ध है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए डुअल एयरबैग मिलते हैं। कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 84.5hp की पावर और 113Nm का टार्क जनरेट करता है। टाटा टिगोर कार की कीमत 5.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम ) से शुरू है।
मारुति सुजुकी डिजायर
डिजायर कार की बात करे तो कंपनी इसकी माइलेज 24.12 किमी/लीटर देने का दावा करती है। कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन उपलब्ध है जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस कार के इंटीरियर में 5-सीटर केबिन की सुविधा दी गई है, जिसमें फ्लैट बॉटम स्टेयरिंग व्हील, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ऑटोमैटिक हेडलैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस शानदार कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 5.9 लाख रुपये से शुरू है।