चलती कार में सनरूफ से बाहर निकलना होता है खतरनाक, कट सकता है चालान
आज बाजार में किफायती सेगमेंट में भी लग्जरी गाड़ियों वाले फीचर्स मिल रहे हैं। इन दिनों सनरूफ वाली कारों का एक अलग ही क्रेज है, लेकिन बहुत ही कम लोग हैं जिन्हें इसके सही इस्तेमाल के बारे में जानकारी होती है। यह एक ऐसा फीचर है जिसके सही इस्तेमाल से कई फायदे मिलते हैं, लेकिन गलत तरीके से इस्तेमाल किये जाने पर आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। यहां सनरूफ के सही इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी गई है।
कारों में क्यों मिलता है सनरूफ?
सड़कों पर बहुत से लोग अक्सर चलती गाड़ी में सनरूफ से बाहर निकल कर खड़े हुए दिख जाएंगे, जबकि यह बिलकुल गलत है। सनरूफ का इस्तेमाल गाड़ी में ज्यादा प्राकृतिक रोशनी लाने और अंदर बैठे यात्रियों को खुले आसमान का अनुभव देने के लिए किया जाता है। इसकी मदद से कार को जल्द ठंडा किया जा सकता है। जब कार ज्यादा देर धूप में खड़ी रह जाए तो थोड़ी देर सनरूफ खोलने से गर्मी बाहर निकल जाती है।
ऐसी गलती कभी न करें
बच्चे चाहें कितनी ही जिद करें, लेकिन उन्हें कभी भी चलती गाड़ी से सनरूफ के जरिए बाहर न निकलने दें। दरअसल, सड़क पर चलती गाड़ी में ऐसा करने से जान का खतरा खड़ा हो सकता है। ऐसे में अगर ड्राइवर को इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़ गए तो सनरूफ में खड़ा व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो सकता है। यह भी संभव है कि वह व्यक्ति ऐसे में गाड़ी से बाहर जा गिरे, इसलिए ऐसी गलती कभी न करें।
ट्रैफिक पुलिस काटती है चालान
सनरूफ से होने वाली दुर्घटनाओं के खतरों से लोगों को बचाने के लिए कभी-कभी ट्रैफिक पुलिस चालान अभियान भी शुरू करती है। इसके तहत ऐसे लोगों से भारी चालान लिया जाता है जिन्हें चलती कार में सनरूफ के जरिये सिर निकाले पकड़ा जाता है। कोलकाता में यातायात पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 (F) के तहत इस तरह का उल्लंघन करते हुए सड़क पर पाये जाने वाले लागों से 1,000 रुपये का जुर्माना वसूलना शुरू कर दिया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
सनरूफ वाली कारों में अच्छे मौसम में लॉन्ग ड्राइव का मजा दोगुना हो जाता है। हालांकि, यह बात सच है कि ये कारें साधारण कारों से मंहगी होती हैं। अगर आप 20 लाख रुपये तक के बजट में बड़ी सनरूफ वाली कार खरीदना चाहते हैं तो इन विकल्पों पर विचार कर सकते हैं। हुंडई क्रेटाः कीमत 13.51 लाख रुपये, MG एस्टरः कीमत 14.58 लाख रुपये, महिंद्रा XUV700ःकीमत 16.55 लाख रुपये, टाटा हैरियरः कीमत 18.50 लाख रुपये।