LOADING...
घंटों तक कार ड्राइविंग के बाद भी थकान नहीं होने देता यह फीचर, जानिए इसके फायदे
घंटों तक कार ड्राइविंग के बाद चालक को थकान होने लगती है (तस्वीर: फ्रीपिक)

घंटों तक कार ड्राइविंग के बाद भी थकान नहीं होने देता यह फीचर, जानिए इसके फायदे

Sep 16, 2025
08:29 pm

क्या है खबर?

कई बार घंटों तक कार ड्राइव करना चालक को थका देता है। लंबी यात्राओं के दौरान या शहर के रुक-रुक कर चलने वाले ट्रैफिक में गाड़ी चलाते समय पीठ दर्द, मांसपेशियों में अकड़न और थकान होने लगती है। इससे निपटने के लिए आधुनिक प्रीमियम कारों में ड्राइवर सीट मसाज फंक्शन की सुविधा दी जा रही है। यह आरामदायक ड्राइविंग के लिए डिजाइन की गई है। आइये जानते हैं ड्राइवर सीट मसाज फंक्शन कैसे काम करता है।

ड्राइवर सीट मसाज 

क्या होता है ड्राइवर मसाज फंक्शन?

ड्राइवर सीट मसाज फंक्शन चालक की सीट के अंदर लगा एक सिस्टम है, जो विभिन्न तंत्रों का उपयोग करके पीठ, कमर और जांघों के क्षेत्र में हल्की मालिश प्रदान करता है। इसे लंबी ड्राइव को अधिक आरामदायक बनाने और थकान कम करने के लिए डिजाइन किया गया है। इससे रक्त संचार में सुधार होता है, जिससे दर्द या थकान दूर होकर स्वास्थ्य बेहतर रहता है और चालक बिना किसी परेशानी के ज्यादा समय तक ड्राइव कर सकता है।

तरीका 

कैसे काम करती है यह सुविधा?

सीट मसाज तकनीक एयर ब्लैडर/या मैकेनिकल रोलर्स का संयोजन से काम करती है। सीटबैक और कुशन के अंदर कई छोटे एयर ब्लैडर लगे होते हैं। इलेक्ट्रिक पंप और वाल्व की मदद से इन्हें विशिष्ट क्रम में फुलाया और सिकुड़ाया जाता है, जिससे लहरदार, रोलिंग, कांपने जैसे मसाज पैटर्न बनते हैं, जो रक्त संचार को बेहतर बनाते हैं। यह सिस्टम एर्गोनॉमिक आराम के लिए कमर को लंबर सपोर्ट को विशेष रूप से लक्षित और समायोजित भी कर सकती है।

फायदे 

ये हैं इस फीचर के फायदे 

इस फीचर के फायदे देखें तो यह लंबी यात्राओं को चालक के लिए आरामदायक बनाता है। मसाज के कारण रक्त प्रवाह तेज होता है, जिससे लंबे समय तक बैठने से होने वाली असुविधा कम हो सकती है। हल्की मालिश आराम और शांति प्रदान कर सकती है, जिससे ड्राइविंग से संबंधित तनाव कम करने में मदद मिलती है। यह थकान को कम करके हादसे के संभावित खतरों को भी कम करने में मददगार है।