
साइबर हमले के बाद JLR ने उत्पादन पर रोक को आगे बढ़ाया, जानिए क्या बताई वजह
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली ब्रिटेन की कार निर्माता जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने साइबर हमले के बाद के हालात से निपटने के लिए कार उत्पादन पर रोक बढ़ा दी है। कंपनी ने कर्मचारियों, आपूर्तिकर्ताओं और साझेदारों को बताया है कि कारखाना 24 सितंबर तक बंद रहेगा। कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि जब तक उत्पादन लाइनें प्रभावित हैं, तब तक वे काम पर न लौटें। दूसरी तरफ कंपनी साइबर हमले की जांच करवा रही है।
बयान
इस कारण लग रहा उत्पादन शुरू होने में समय
JLR के प्रवक्ता ने कहा, "हमने यह निर्णय इसलिए लिया है, क्योंकि साइबर हमले की घटना की हमारी फोरेंसिक जांच जारी है और हम अपने वैश्विक परिचालन को नियंत्रित तरीके से फिर से शुरू करने के विभिन्न चरणों पर विचार कर रहे हैं, जिसमें समय लगेगा।" उन्होंने आगे कहा, "इस घटना के कारण हो रहे निरंतर व्यवधान के लिए हमें बहुत खेद है और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, हम अपडेट देते रहेंगे।"
मामला
क्यों रुका था उत्पादन?
JLR को इस महीने की शुरुआत में मर्सीसाइड के हेलवुड और वेस्ट मिडलैंड्स के सोलिहुल स्थित अपने कारखानों और वॉल्वरहैम्प्टन स्थित इंजन निर्माण स्थल पर उत्पादन रोकना पड़ा। इसके बाद एक बड़ा साइबर हमला हुआ, जिससे इसके वैश्विक परिचालन पर असर पड़ा और ब्रिटिश कार निर्माता को 31 अगस्त को अपने सिस्टम बंद करने पड़े। दूसरी तरफ कंपनी का मानना है कि हैकिंग में कुछ डाटा चोरी हुआ है, लेकिन यह नहीं बताया कि इससे कौन प्रभावित हुआ है।