LOADING...
क्या होता है एंड्राॅयड ऑटो फीचर? जानिए कैसे करें इसका उपयोग 
कार में एंड्राॅयड ऑटो कई कामों को आसान बनाता है (तस्वीर: एक्स/@AarizRizvi)

क्या होता है एंड्राॅयड ऑटो फीचर? जानिए कैसे करें इसका उपयोग 

Nov 17, 2025
06:58 pm

क्या है खबर?

वर्तमान में आने वाली गाड़ियों में कनेक्टेड तकनीकें भी बढ़ती जा रही हैं। ज्यादातर मॉडल गूगल के एंड्राॅयड ऑटो फीचर से लैस होते हैं। यह तकनीक स्मार्टफोन को कारों से जोड़ती है, जिससे ड्राइविंग के दौरान ऐप्स तक पहुंचने और उन्हें कंट्रोल करने का एक आसान और व्यावहारिक तरीका मिलता है। अगर, आप भी नई कार में इस फीचर पर विचार कर रहे हैं तो आइए जानते हैं कि एंड्रॉयड ऑटो फीचर कैसे काम करता है।

एंड्रॉयड ऑटो

सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म है यह फीचर 

एंड्रॉयड ऑटो एक सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म है, जो सवारों को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को कार से जोड़ने की सुविधा देता है। एक बार कनेक्ट होने पर यह कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम को उनके मोबाइल डिवाइस के विस्तार में बदल देता है। आवश्यक ऐप्स और सर्विसेज को सीधे कार के डिस्प्ले पर मिरर करके एंड्रॉयड ऑटो ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाता है। इससे बिना फोन को हाथ लगाए नेविगेशन, कॉलिंग, म्यूजिक, मैसेजिंग और अन्य आवश्यक सुविधाओं तक आसान पहुंच मिलती है।

तरीका 

ऐसे काम करता है यह फीचर 

एंड्रॉयड ऑटो एक सरल और यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस के माध्यम से काम करता है। इसको ठीक से काम करने के लिए एंड्रॉयड के अपडेटेड वर्जन से लैस स्मार्टफोन की आवश्यकता होती है। इसका उपयोग करने के लिए यूजर अपने फोन को अपनी कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम से USB केबल या वायरलेस के माध्यम से कनेक्ट करना होगा। एंड्रॉयड ऑटो के लाभों का आनंद लेने के लिए, आपकी कार का इस सिस्टम के साथ सपोर्ट करना जरूरी है।

कनेक्ट 

कैसे करें फोन से कनेक्ट?

इस फीचर का इस्तेमाल शुरू करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से फोन में एंड्रॉयड ऑटो ऐप डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। जरूरी परमिशन देने के बाद शुरुआती सेटअप के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें। बेहतर अनुभव के लिए ब्लूटूथ और लोकेशन सर्विसेज चालू रखना न भूलें। वायरलेस कनेक्शन के लिए स्मार्टफोन और कार के सिस्टम दोनों को वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करना होगा। कनेक्ट होने के बाद इसका इंटरफेस गाड़ी के डिस्प्ले पर दिखाई देगा।

गूगन असिस्टेंस 

गूगन असिस्टेंस देता है कंट्रोल करने की सुविधा 

उपयोगकर्ता कार की टचस्क्रीन, स्टीयरिंग व्हील कंट्रोल या वॉइस कमांड का उपयोग करके इन ऐप्स को नियंत्रित कर सकते हैं। इसका गूगल असिस्टेंट 'हे गूगल' कहकर या स्टीयरिंग व्हील पर एक खास बटन दबाकर यूजर कई तरह के वॉयस-एक्टिवेटेड कमांड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। मैसेज भेजने से लेकर फोन कॉल करने, म्यूजिक बजाने और दिशा-निर्देश प्राप्त करने तक गूगल असिस्टेंट आपके हाथों को स्टीयरिंग व्हील पर और नजरें सड़क पर रखते हुए कनेक्टेड रहना आसान बनाता है।

सुरक्षा 

सुरक्षित ड्राइविंग में करता है सहयोग 

यह कई थर्ड-पार्टी ऐप्स को सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स को कई तरह के विकल्प मिलते हैं। गूगल मैप्स जैसे लोकप्रिय नेविगेशन ऐप्स, स्पॉटिफाई और यूट्यूब म्यूजिक जैसे म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग ऐप्स को एक्सेस किया जा सकता है। यह गाड़ी चलाते समय कॉलिंग, मैसेजिंग और नेविगेशन जैसे कार्यों के लिए फोन का इस्तेमाल नहीं करने की छूट देता है। इससे चालक का पूरा ध्यान सड़क पर रहता है, जो हादसे की संभावना कम करता है।