
बच्चों के साथ सनरूफ का इस्तेमाल करते हुए बरतें सावधानी, जानिए क्या हैं नुकसान
क्या है खबर?
वर्तमान में सनरूफ कारों में सबसे लोकप्रिय लग्जरी फीचर बन चुका है। यही कारण है कि ज्यादातर कार निर्माता ने महंगे से लेकर किफायती मॉडल्स में इसकी पेशकश कर रहे हैं।
यह कार के अंदर से आसमान का नजारा देखने के साथ प्रीमियम लुक भी देता है, लेकिन कई बार यह बच्चों के साथ सफर करने के दौरान नुकसानदेह साबित हो सकता है।
आइये जानते हैं सनरूफ से लैस कारों में बच्चों को क्या खतरा हो सकता है।
खतरा
चोटिल होने का खतरा
सनरूफ के जितने फायदे हैं तो कई नुकसान भी हैं। ऐसे में इसका इस्तेमाल सावधानी और सुरक्षित तरीके से करना चाहिए।
कई लोग बच्चों को सनरूफ खोलकर उसके बाहर गर्दन निकाल कर खड़े होने की छूट दे देते हैं, जो खतरनाक हो सकता है।
इससे गाड़ी में अचानक ब्रेक लगाने के दौरान बच्चे का सिर सनरूफ से टकराने या झटके से बाहर जाकर गिरने का अंदेशा रहता है। ऐसा करते पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस चालान भी काट सकती है।
पतंगबाजी
पंतगबाजी के दिनों में रहें सावधान
सनरूफ के बाहर खड़े होने पर किसी दूसरे वाहन के टायर से उछटकर निकला पत्थर बच्चे को लग सकता है।
इसके अलावा पतंगबाजी के दिनों में अक्सर मांजे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में आपने सुना होगा। मांजे के कारण कई लोगों की गर्दन तक कट जाती है। इस दौरान बच्चों को सनरूफ का इस्तेमाल करने देना गलत निर्णय हो सकता है।
इसके अलावा दुर्घटना के दौरान भी बच्चों के लिए यह ज्यादा खतरनाक स्थिति पैदा करता है।