सर्दी में किक से स्टार्ट नहीं हो रही बाइक, आजमाएं ये आसान तरीके
सर्दियों में अक्सर मोटरसाइकिल को स्टार्ट करना मुश्किल हो जाता है। इससे आपको मानसिक परेशानी झेलनी पड़ती है। दरअसल, ठंड में इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है और बैटरी पर भी असर पड़ता है। इसके चलते कई बार किक मारने के बाद भी बाइक चालू नहीं हो पाती हालांकि, इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार होते हैं। अगर, आप भी इस तरह की समस्या झेल रहे हैं तो हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं, जिससे बाइक स्टार्ट करना आसान होगा।
चोक लगाने से स्टार्ट करने में होती है आसानी
ठंड के दिनों में बाइक स्टार्ट करते समय अगर परेशानी आ रही है तो आप चोक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे पेट्रोल और हवा का मिश्रण इंजन में बढ़ जाता है, जिससे मोटरसाइकिल आसानी से स्टार्ट हो सकती है। बाइक को स्टार्ट करने से पहले 2-3 बार धीरे-धीरे बिना इग्निशन के किक लगाएं। इससे ऑयल इंजन के सभी हिस्सों में सर्कुलेट हो जाता है, जो उसे आसानी से स्टार्ट करने में मदद करता है।
इन कारणों से भी आती है दिक्कत
बाइक में किक मारते समय थोड़ा-थोड़ा एक्सिलरेटर दें ताकि, फ्यूल और एयर का मिश्रण सही मात्रा में इंजन तक पहुंच सके। साथ ही इंजन के पास के हिस्से को हल्का गर्म कर सकते हैं। इससे इंजन के पुर्जों का तापमान थोड़ा बढ़ेगा, तो स्टार्ट करने में आसानी होगी। कमजोर और खराब बैटरी भी समस्या पैदा करती है तो जांच कर इसे बदलवा दें। इसके अलावा पेट्रोल कम होने और फ्यूल टैंक कैप कीहोल बंद होने पर भी दिक्कत आती है।