टोयोटा कारों पर 11 महीने तक पहुंचा वेटिंग पीरियड, जानिए किस मॉडल पर कितना
आप इस महीने टोयोटा की गाड़ी खरीदने का विचार बना रहे हैं तो इससे पहले इनका वेटिंग पीरियड जान लेना बहुत जरूरी है। वरना, आपको डिलीवरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। टोयोटा की गाड़ियों पर नवंबर के लिए वेटिंग पीरियड सामाने आया है। कार निर्माता ने उत्पादन बढ़ाने के साथ अपनी गाड़ियों के डिलीवरी समय में सुधार कर दिया है। आइए जानते हैं टोयोटा की गाड़ियों पर इस महीने कितना वेटिंग पीरियड है।
इस गाड़ी पर है सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड
इस महीने आप टोयोटा की इनोवा हाइक्रॉस खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इस पर सबसे ज्यादा 11 महीने का वेटिंग पीरियड है, जो इसके हाइब्रिड मॉडल पर लागू है। इसके पेट्रोल वेरिएंट की डिलीवरी के लिए आपको 6 महीने का इंतजार करना होगा। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 19.77 लाख रुपये है। इसके बाद टोयोटा वेलफायर पर सबसे ज्यादा 7 महीने का वेटिंग पीरियड है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 1.22 करोड़ रुपये है।
इन गाड़ियों पर है सबसे कम वेटिंग पीरियड
जापानी कार निर्माता की इनोवा क्रिस्टा को बुकिंग कराने पर डिलीवरी मिलने में 3-4 महीने का समय लगेगा। इस SUV की शुरुआती कीमत 19.99 लाख रुपये है। टोयोटा रुमियन CNG, फॉर्च्यूनर, अर्बन क्रूजर हाईराइडर CNG के लिए 1-2 महीने का वेटिंग पीरियड है और इनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 10.44 लाख, 33.43 लाख और 11.14 लाख रुपये है। इसके अलावा अर्बन क्रूजर हाईराइडर हाइब्रिड और नियो ड्राइव, ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर तैसर, हिलक्स और कैमरी पर 1 महीने की प्रतीक्षा अवधि है।