Page Loader
मारुति की CNG और ऑटोमेटिक कारों पर मिल रहा लंबा वेटिंग पीरियड
मारुति की CNG और ऑटोमेटिक कारों पर है लंबा वेटिंग पीरियड (तस्वीर: मारुति सुजुकी)

मारुति की CNG और ऑटोमेटिक कारों पर मिल रहा लंबा वेटिंग पीरियड

Jul 07, 2022
09:00 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी देश की सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी है। मारुति एक ओर जहां महीने भर में लाखों कारों की बिक्री करती है वहीं दूसरी कार कंपनियां सिर्फ हजारों यूनिट्स की बिक्री ही कर पाती हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनकी कारों की मांग किस कदर रहती होगी। मारुति अपनी लगभग सभी कारों में CNG और ऑटोमेटिक वेरिएंट्स भी उपलब्ध कराती है। इसके चलते इनकी कारों पर लंबा वेटिंग पीरियड देखने को मिल रहा है।

अर्टिगा

अर्टिगा CNG पर है सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड

आर्डर पूरा नहीं होने की स्थिति में कंपनी को मजबूरन अपनी कारों के वेटिंग पीरियड बढ़ाने पड़ते हैं। वर्तमान में मारुति सुजुकी की MPV अर्टिगा के CNG वेरिएंट की जबरदस्त मांग देखी जा रही है। इसकी डिलीवरी के लिए 9 महीने तक का वेटिंग पीरियड है। अर्टिगा पेट्रोल के बेस वेरिएंट पर भी लगभग 3 महीने की वेटिंग चल रही है। इसी साल मारुति ने इस MPV का फेसलिफ्ट मॉडल 8.35 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था।

ब्रेजा

ब्रेजा पर चार महीने से अधिक का वेटिंग पीरियड

हाल ही में मारुति ने अपनी नई ब्रेजा लॉन्च की है, लेकिन मारुति के पास पिछली-जनरेशन ब्रेजा की लगभग 45,000 यूनिट्स का ऑर्डर अभी वेटिंग में है। कंपनी का कहना है कि पहले पुराने ऑर्डर पूरे किए जाएंगे तब नई ब्रेजा की डिलीवरी शुरु होगी। ब्रेजा के बेस वेरिएंट के लिए तीन महीने का न्यूनतम वेटिंग पीरियड है। जबकि टॉप-स्पेक और ऑटोमेटिक वेरिएंट पर कहीं-कहीं चार महीने से अधिक तक का वेटिंग पीरियड मिल रहा है।

जानकारी

नई मारुति सुजुकी ब्रेजा फेसलिफ्ट

लंबे इंतजार के बाद 30 जून को मारुति सुजुकी ने अपनी ब्रेजा के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस नई सब-कॉम्पैक्ट साइज SUV की एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख से 13.96 लाख रुपये तक रखी है।

अन्य कारें

मारुति की इन कारों पर है कम वेटिंग पीरियड

मारुति सुजुकी स्विफ्ट के CNG और ऑटोमेटिक वेरिएंट पर लगभग 3 महीने की वेटिंग मिल रही है। जून में इसकी 16,213 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जून की बिक्री में यह वैगनआर के बाद दुसरे स्थान पर रही है। पहले स्थान पर रही वैगनआर पर इन कारों की तुलना में वेटिंग पीरियड कम है। इस हैचबैक की डिलीवरी में लगभग 4 सप्ताह का समय लग रहा है। इनके अलावा, ऑल्टो और S-प्रेसो की डिलीवरी दो सप्ताह में मिल रही है।