इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं? पहले वेटिंग पीरियड पर डालें नजर
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की अच्छी मांग है, लेकिन बाजार में किफायती रेंज में इनके अधिक विकल्प न होने के कारण इन पर लंबा वेटिंग समय देखने को मिल रहा है। अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले जान लीजिए कि इनकी डिलीवरी मिलने में आपको कितना इंतजार करना पड़ सकता है। हम आपको यहां देश के बड़े शहरों में अलग-अलग कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारों पर मिलने वाले वेटिंग पीरियड की जानकारी देंगे।
इस कारण मिल रहा है लंबा वेटिंग पीरियड
वैश्विक बाजार में सेमीकंडक्टर की कमी से देश-दुनिया का ऑटो बाजार बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है। दरअसल, गाड़ियों में ऑटोमेटिक फीचर्स उपलब्ध कराने के लिए इनमें कई तरह की चिप्स का इस्तेमाल किया जाता है। कोरोना महामारी और यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध के चलते लगी पाबंदियों के कारण इन चिप्स और सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति बाधित है। इलेक्ट्रिक वाहनों में सामान्य (ICE) वाहनों की अपेक्षा अधिक चिप्स की जरूरत होती है इसलिये इन पर वेटिंग पीरियड अधिक है।
टाटा नेक्सन पर मिल रहा आठ महीने का वेटिंग पीरियड
सबसे पहले बात करते हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन EV की। टाटा इस कार के दो मॉडल्स (नेक्सन प्राइम EV और नेक्सन मैक्स EV) की बिक्री कर रही है। नेक्सन मैक्स को इस साल मई में ही लॉन्च किया गया था। दिल्ली और इसके आसपास के सभी शहरों सहित जयपुर, कोलकाता और मुंबई में इस कार पर लगभग पांच से छह महीने का वेटिंग पीरियड है। इंदौर में यह समय आठ महीने तक है।
टाटा टिगोर पर मिल रहा कम से कम चार महीने का वेटिंग पीरियड
टाटा टिगोर EV की बात करें तो डिलीवरी के लिए इस कार पर भी कई शहरों में नेक्सन के समान ही पांच से छह महीने का समय लग रहा है। टिगोर के लिए नोएडा, फरीदाबाद, चंडीगढ और अहमदाबाद में चार महीने का समय लग रहा है। दिल्ली, गाजियबाद, इंदौर, पटना, सूरत, मुंबई, कोलकाता, गुरुग्राम और जयपुर में पांच से छह महीने का समय और इनके अलावा कोयंबटूर में इसके लिए सात महीने का वेटिंग पीरियड है।
कितने समय में मिल रही है MG ZS और हुंडई कोना?
MG ZS EV की डिलीवरी के लिए अमूमन हर शहर में तीन से चार महीने का ही वेटिंग समय देखने को मिल रहा है। MG ने इसी साल की शुरुआत में ZS EV का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था। हुंडई कोना के लिये देश के अधिकतर शहरों में सिर्फ एक से दो महीने का डिलीवरी समय दिया जा रहा है। बाजार में इस कार की मांग काफी कम है। हालांकि कोयंबटूर में इसकी वेटिंग भी चार महीने तक की है।
ये हैें इन EVs की बाजार में कीमतें
टाटा नेक्सन प्राइम की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 17.30 लाख रुपये है। नेक्सन EV मैक्स की कीमत 18.34 लाख रुपये एक्स शोरूम से 19.34 लाख रुपये तक है। टाटा टिगोर की एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरु होकर 13.64 लाख रुपये तक है। MG ZS की एक्स शोरूम कीमत 21.99 लाख से 25.88 लाख रुपये है। हुंडई कोना की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 23.84 लाख रुपये है।