हुंडई क्रेटा से लेकर ग्रैंड विटारा तक, इन गाड़ियों पर चल रहा लंबा वेटिंग पीरियड
अगर आपने कोई नई मिड-साइज SUV बुक की है और उसकी डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि आप अकेले नहीं हैं। इलेक्ट्रिक पार्ट्स की कमी के कारण देश में लगभग 7.5 लाख से भी अधिक गाड़ियों की डिलीवरी रुकी हुई है और इस वजह से कई कंपनियों के SUV मॉडलों का वेटिंग पीरियड भी 9.5 से 10 महीन तक हो गया है। आइये टॉप SUVs पर चल रहे वेटिंग पीरियड के बारे में जानते हैं।
हुंडई क्रेटा
वर्तमान में बेंगलुरू में हुंडई की बेस्ट सेलिंग गाड़ी हुंडई क्रेटा पर नौ महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। वहीं अगर आपको यह गाड़ी दिल्ली में खरीदनी है तो आपको चार से पांच महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है। यह गाड़ी LED हेडलैंप के साथ 'पैरामीट्रिक ज्वेल' ग्रिल, ब्लैक-आउट फ्रंट बम्पर, मस्कुलर बोनट, डिजाइनर एयर डैम, रूफ रेल और अपडेटेड अलॉय व्हील के साथ आती है। इस गाड़ी की कीमत 10.84 लाख रुपये से शुरू है।
किआ सेल्टोस
किआ की कॉम्पैक्ट SUV किआ सेल्टोस पर वर्तमान में 9.5 महीने की वेटिंग पीरियड चल रहा है। वर्तमान में कंपनी इस गाड़ी के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर भी काम कर रही है। इसके फ्रंट में नए LED हेडलैंप, LED DRLs (डे टाइम रनिंग लाइट्स), एक नई बड़ी फ्रंट ग्रिल जो पहले से थोड़ी नीची होगी और एक बड़ा एयर-डैम दिया गया है। वर्तमान में सेल्टोस की शुरुआती कीमत 10.19 लाख रुपये एक्स शोरूम है।
फॉक्सवैगन टाइगुन
फॉक्सवैगन टाइगुन SUV पर दो महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। यह गाड़ी MQB-AO-IN प्लेटफॉर्म पर बनी है। यह 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के विकल्प में आती है। इसमें बड़ा ड्यूल-टोन केबिन दिया गया है, इसमें 10.1 इंच की सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 8-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद है, जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसकी शुरुआती कीमत 11.56 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
मारुति सुजुकी ने पिछले साल ही मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। वर्तमान में इस गाड़ी पर सात महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 103bhp की पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने सक्षम है। यह गाड़ी टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ आती है। इस SUV को 10.45 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर की डिलीवरी के लिए आपको 4.5 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है। यह C-सेगमेंट की SUV है। कंपनी ने भारत से ही इस कार की लॉन्चिंग वैश्विक स्तर पर की थी। टोयोटा ने इसे अपने वैश्विक TNGA-B प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यह गाड़ी 1.5-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 100hp की पावर और 135Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत की कीमत 10.48 लाख रुपये से शुरू है।