वोल्वो XC90 फेसलिफ्ट बनाम मर्सिडीज-बेंज GLE: दोनों में कौन-सी है पैसा वसूल गाड़ी?
क्या है खबर?
कार निर्माता वोल्वो ने XC90 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे बाहरी लुक और इंटीरियर में थोड़े बदलाव के साथ नए मिलर इंजन के साथ उतारा गया है।
नई वोल्वो XC90 भारत में 7-सीटर वेरिएंट में नए मलबेरी रेड के साथ मौजूदा क्रिस्टल व्हाइट, ओनिक्स ब्लैक, ब्राइट डस्क, डेनिम ब्लू और वेपर ग्रे रंग विकल्पों में उपलब्ध होगी।
यह मर्सिडीज-बेंज GLE को टक्कर देगी। कार की तुलना से जानते हैं कि दोनों में से कौन-सी बेहतर है।
एक्सटीरियर
कैसा है दोनों गाड़ियों का लुक?
डिजाइन की बात करें तो XC90 में डायगोनल स्लैट वाली नई ग्रिल, LED DRL के साथ थोर हैमर हेडलाइट, नया फ्रंट बंपर, अलॉय व्हील विकल्प और नए डिजाइन की LED टेललाइट्स मिली हैं।
दूसरी तरफ मर्सिडीज-बेंज की GLE में मस्कुलर बोनट, क्रोम के साथ फ्रंट ग्रिल, स्वेप्टबैक ऑटो डिमिंग के साथ LED हेडलैंप, सिल्वर स्किड प्लेट, रैप-अराउंड LED टेललैंप और स्पॉइलर उपलब्ध हैं।
डायमेंशन की बात करें तो GLE की लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई औ ग्राउंड क्लियरेंस XC90 से अधिक है।
इंटीरियर
इन सुविधाओं से लैस है गाड़ियों का केबिन
दोनों गाड़ियों के इंटीरियर की तुलना करें तो XC90 में OTA अपडेट के साथ पहले से बड़ी 11.2-इंच की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है।
इसमें फ्रीक्वेंसी सेलेक्टिव डंपिंग तकनीक के साथ साउंड इन्सुलेशन, हवादार नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले और एयर प्यूरीफायर दिया है।
GLE में 11.9-इंच का MBUX टचस्क्रीन और 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग पैड, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एयरप्यूरी फायर, कूल्ड सीट्स और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर
यात्रियों के बचाव के लिए मिलती हैं ये सुविधाएं
सुरक्षा के लिए वोल्वो SUV में ड्यूल-स्टेज एयरबैग, पावर चाइल्ड सेफ्टी लॉक, आपातकालीन ब्रेक लाइट 360-डिग्री कैमरा, ISOFIX माउंटिंग पॉइंट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।
इसके अलावा चालक की सहायता के लिए पायलट असिस्ट, रेडी टू ड्राइव नोटिफिकेशन, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोब्रेक के साथ रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसी सुविधाएं हैं।
मर्सिडीज-बेंज कार में 9 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल, पार्क असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी सुविधा के साथ ADAS सुइट दिया है।
पावरट्रेन
मर्सिडीज-बैंज कार में मिलते हैं कई पावरट्रेन विकल्प
XC90 के हुड के नीचे 2.0-लीटर, माइल्ड-हाइब्रिड टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो 250hp की पावर और 360Nm का टॉर्क पैदा करता है।
इसमें ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ ट्रांसमिशन के लिए ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। यह गाड़ी 7.7 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
दूसरी तरफ GLE में 2-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल (269ps), 3-लीटर, 6-सिलेंडर, डीजल (367ps) और 3-लीटर, 6-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (381ps) शामिल हैं। ट्रांसमिशन के लिए इन्हें 9-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
कीमत
दोनों गाड़ियों की इतनी है कीमत
कीमत की बात करें तो नई वोल्वो XC90 की 1.03 करोड़ रुपये है, जबकि GLE की 99 लाख से 1.17 करोड़ रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।
दोनों गाड़ियों की तुलना से पता चलता है कि फीचर और लुक के मामले में मर्सिडीज-बेंज की लग्जरी कार वोल्वो XC90 से बेहतर नजर आती है।
इसके अलावा यह कीमत में भी थोड़ी किफायती होने के साथ कई पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है। इसलिए, हमारा वोट मर्सिडीज कार को जाता है।