
वोल्वो XC60 फेसलिफ्ट 1 अगस्त को होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता वोल्वो ने आधिकारिक तौर पर XC60 फेसलिफ्ट के भारत में लॉन्च की तारीख घोषित कर दी है। यह गाड़ी 1 अगस्त को पेश होगी। कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्जरी SUV 2025 वोल्वो XC60 में कई नए बदलाव लेकर आएगी। यह नया मॉडल वैश्विक बाजारों में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी डिजाइन भाषा XC90 फेसलिफ्ट के अनुरूप है। आइये जानते हैं नई अपडेटेड XC60 में क्या कुछ मिलेगा।
डिजाइन
डिजाइन में मिलेंगे ये बदलाव
फेसलिफ्टेड वोल्वो XC60 में दोबारा डिजाइन की गई ग्रिल के साथ एक नया फ्रंट प्रोफाइल मिलेगा। वोल्वो ने आधुनिक अपील के लिए वर्टिकल-स्लैट डिजाइन को तिरछी यूनिट्स से बदल दिया है। लेटेस्ट कार में फ्रंट बंपर में नए एयर वेंट, अलॉय व्हील्स, पीछे शार्प लुक के लिए टेललाइट्स पर स्मोक्ड इफेक्ट दिया जाएगा। गाड़ी में फॉरेस्ट लेक और ऑरोरा सिल्वर के रूप में नए रंग विकल्प और मौजूदा मॉडल्स में लोकप्रिय मलबरी रेड एक्सटीरियर रंग विकल्प भी उपलब्ध होगा।
फीचर्स
नए सुविधाओं से भी होगी लैस
इंटीरियर में क्विल्टेड नॉर्डिको अपहोल्स्ट्री और नेवी हेरिंगबोन वीव जैसी नई प्रीमियम सामग्रियां शामिल की जाएगी। साथ ही 11.2-इंच की बड़ी फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जिंग, बोवर्स एंड विल्किंस साउंड सिस्टम और एयर प्यूरीफिकेशन तकनीक मिलेगी। इसमें पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड (B5/B6) इंजन जारी रखा जाएगा, जबकि डीजल मॉडल बंद किया जा सकता है। इसके बारे में पूरा खुलासा लॉन्च के समय होगा। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की 68.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।