वोल्वो XC40 भारत में हुई बंद, XC40 रिचार्ज ने ली जगह
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता वोल्वो ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपनी XC40 को बंद कर दिया है। हालांकि, कंपनी की वेबसाइट पर यह मॉडल अभी भी सूचीबद्ध किया हुआ है।
कंपनी की यह एंट्री-लेवल SUV केवल एक वेरिएंट B4 अल्टीमेट में 5 रंग विकल्पों के साथ आती थी। इसे 2018 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था।
इसके बाद कॉस्मेटिक बदलाव के साथ सितंबर, 2022 में इसका फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया गया।
खासियत
इन सुविधाओं के साथ आती थी XC40
वोल्वो XC40 में एंगुलर हेडलैंप, थोर हैमर से प्रेरित LED DRLs, बंपर में फॉगलैंप की सुविधा दी गई थी।
इसके केबिन में गूगल एंड्राॅयड ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, PM 2.5 फिल्टर के साथ एयर प्यूरीफायर, 14-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते थे।
इसके अलावा, सुरक्षा के लिए एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग और रियर क्रॉस-ट्रैफिक जैसी सुविधाओं से लैस किया गया था।
कीमत
XC40 की कीमत: 46.40 लाख रुपये
वोल्वो XC40 में 2.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया गया था। यह सेटअप 197bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम था।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जाेड़ा गया। इसकी अंतिम ज्ञात कीमत 46.40 लाख रुपये रही है।
इसकी जगह XC40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार ने ले ली है, जिसकी कीमत 56.90 लाख (कीमतें, एक्स-शोरूम) है। बता दें, कंपनी का 2030 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक ब्रांड बनने का लक्ष्य है।